TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Viral Video: पीठ खुजाने के लिए शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, देखकर पत्नी भी रह गई हैरान

Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का एक वीडियो काफी तेजी […]

Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का एक वीडियो काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। वायरल हो रहे इस कुछ पल के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी बेड पर लेटा हुआ है और उसकी पीट में खुजली हो रही है। शख्स की पीट खुजलाने के लिए वहां कोई भी मौजूद नहीं दिखाई दे रहा है। जिसके लिए उसके एक देसी जुगाड़ का सहारा अपनाया है। बता दें, शख्स ने टेबल फैन का इस्तेमाल करके एक लंबे तार की मदद से एक कागज का टुकड़ा लिया और काट के लगा दिया और फिर आराम से बेड पर लेट गया। उसके बाद आदमी आराम से सो गया। कुछ ही सेकंड बाद जब उसकी बीवी कमरे में आई तो वो ये नजारा देखकर काफी हैरान रह गई और हंसने लगी। ये वायरल वीडियो यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है। बता दें, वीडियो इंस्टाग्राम पर rising.tech नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---