---विज्ञापन---

Viral Video: पंजाबी नन की तरह बनकर इस आदमी ने पाया गिद्दा, हैरानी में पड़े इंटरनेट यूजर्स

Viral Video Today: इंस्टाग्राम रीलों या यूट्यूब शॉर्ट्स पर स्क्रॉल करते समय कभी कभी कोई ऐसी वीडियो हमारे सामने आ जाती है, जब हम दोबारा दोबारा उसको देखना पसंद करते हैं। वहीं, अभी हैलोवीन के बाद तो लोग डरावने अंदाज में वीडियो बना रहे हैं। ऐसे खतरनाक मेकअप वाले कई वीडियो व फोटोज इन दिनों […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 8, 2022 17:57
Share :

Viral Video Today: इंस्टाग्राम रीलों या यूट्यूब शॉर्ट्स पर स्क्रॉल करते समय कभी कभी कोई ऐसी वीडियो हमारे सामने आ जाती है, जब हम दोबारा दोबारा उसको देखना पसंद करते हैं। वहीं, अभी हैलोवीन के बाद तो लोग डरावने अंदाज में वीडियो बना रहे हैं। ऐसे खतरनाक मेकअप वाले कई वीडियो व फोटोज इन दिनों वायरल हैं।

द नन एक बहुत प्रसिद्ध चरित्र है, यही वजह है कि बहुत सारे लोग हैलोवीन के लिए डरावने नन के रूप में तैयार हो रहे हैं। द नन का चेहरा देखना आपको कई दिनों तक बुरे सपने देने के लिए काफी है। लेकिन इस वीडियो में, आप द नन का एक प्रफुल्लित करने वाला देसी पक्ष देखेंगे जो आपको हर बार इसे देखने पर हंसाएगा। वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘imjustbesti’ पेज और उपयोगकर्ता ‘ashishsalhotra’ द्वारा निम्नलिखित कैप्शन के साथ साझा किया गया- ‘इमेजिन सीइंग दिस एट नाइट।’

---विज्ञापन---

इसमें द नन की पोशाक में एक पंजाबी ट्विस्ट के साथ एक काला सूट, दुपट्टा पहने हुए एक आदमी को दिखाया गया है। मजे की बात यह है कि शुरुआत में उन्होंने एक हाथ में रोलिंग पिन भी पकड़ा हुआ है। उनके पीछें एक स्विमिंग पूल है। वह आदमी कोई साधारण नृत्य नहीं कर रहा है, वह गिद्दा – पंजाब का पारंपरिक नृत्य – पूरे समर्पण के साथ कर रहा है।

रील को 179k से अधिक बार देखा गया और हजारों लाइक्स मिले हैं। यह तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स हैरान है और हंसी इमोजी और वाक्यों के साथ कमेंट कर रहे हैं। लोगों ने कहा, ‘नन ‘नुनिंदर’ में बदल गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अरे ननिंदर पहचाना। एक यूजर ने लिखा, ‘द कंजारिंग रिटर्न्स’।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 08, 2022 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें