TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी की तरह ये महिला भी है हरियाणवी गानों की दीवानी! खेतों में धड़काती नजर आई दिल

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खूब सारे वीडियो छाए रहते हैं। वीडियो बनाने के लिए लगभग सभी की एक ही ख्वाहिश रहती है कि वे फेमस हो जाएं। हालांकि, कुछ लोगों का इन वीडियो से पैसा कमाना है, जभी वे चाहते हैं कि उनकी वीडियो खूब वायरल हो। अब ऐसी ही कहानी एक […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खूब सारे वीडियो छाए रहते हैं। वीडियो बनाने के लिए लगभग सभी की एक ही ख्वाहिश रहती है कि वे फेमस हो जाएं। हालांकि, कुछ लोगों का इन वीडियो से पैसा कमाना है, जभी वे चाहते हैं कि उनकी वीडियो खूब वायरल हो। अब ऐसी ही कहानी एक सोशल मीडिया स्टार की है। इनका नाम पीहू यादव है। ये भी सपना चौधरी की तरह हरियाणवी डांस के लिए जानी जाती हैं। इनका भी अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उसमें पीहू पीली कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनका भी स्टाइल सपना जैसा है। वह भी खेतों में देसी डांस से सभी का दिल जीतती नजर आईं। बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर बहुत भीड़ देखी जाती हैं। हरियाणवी गानों पर डांस करने वाली हर महिला सोचती होगी कि उसका भी सपना जैसा नाम हो और इसी लिए वे सपना जैसे डांस को भी करने का प्रयास करती हैं। अब पीहू का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वे एक बॉलीवुड गाने पर दिल धड़काती नजर आ रही हैं।

पीहू का जब गाना हुआ वायरल

पीहू के परिवार में खूब परेशानी थी। वह शादीशुदा है और बच्चा भी है। ऐसे में पैसों की कमी थी। तो एक दोस्त ने उन्हें ये वीडियो से पैसा कमाने का आइडिया दिया। फिर एक दिन पीहू ने ऐसे ही कोई वीडियो बना दी और सोशल मीडिया पर डाल दी। हालांकि, जब उसने अगले दिन देखा तो उसपर 12 लाख व्यूज थे। इसके बाद पीहू ने लगातार वीडियो बनाए और लोगों का दिल जीता। अब हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, जिसमें पीहू ने पीली कलर की साड़ी पहनी है, उसे भी हजारों में लाइक मिल चुके हैं।


Topics: