---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी की तरह इन भाभी ने घूंघट डाल लचकाई हल्की-हल्की कमर तो घर की छत पर बन गया माहौल

Viral Video: सोशल मीडिया के तमाम फ्लेटफॉर्म पर आए दिन खूब वीडियो वायरल होते हैं। शादियों का सीजन हो तो अनेकों वीडियो देखने को मिल जाते हैं। हालांकि, अब देहात हो या शहरी क्षेत्र हरियाणवी गानों का क्रेज हर जगह है। अब अगर वह गाना सपना चौधरी का चल जाए तो क्या ही कहना। अक्सर […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 26, 2022 13:21
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया के तमाम फ्लेटफॉर्म पर आए दिन खूब वीडियो वायरल होते हैं। शादियों का सीजन हो तो अनेकों वीडियो देखने को मिल जाते हैं। हालांकि, अब देहात हो या शहरी क्षेत्र हरियाणवी गानों का क्रेज हर जगह है। अब अगर वह गाना सपना चौधरी का चल जाए तो क्या ही कहना। अक्सर भाभियों व नई दुल्हनों के वीडियो वायरल होते हैं। कुछ शादियों के होते हैं, तो कुछ घरों के होते हैं। हालांकि, गाने सपना चौधरी के होते हैं और डांस भी उनके जैसा ही करने का प्रयास होता है। अब जो एक वीडियो वायरल है, उसमें भी एक भाभी साड़ी पहनकर बिलकुल सपना जैसा डांस कर रही होती हैं।

वायरल हो रही वीडियो किसी घर की छत मालूम पड़ती है। भाभी ने घूंघट डाल रखा है। वह सपना चौधरी के गाने ‘बोल तेरे मीठे- मीठे पर देसी डांस कर रही हैं। देखकर हैरान हो जाएंगे कि उन्होंने चौधरी की तरह ही हल्की-हल्की कमर लचकाई है। बता दें कि बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है। उनकी लोकप्रियता बच्चों में भी है।

---विज्ञापन---

भाभी के कुछ स्टेप्स थे मजेदार

सपना चौधरी जैसा डांस हो और गाना भी हरियाणवी हो तो डांस करने का मजा और अधिक बढ़ जाता है। वैसा वायरल हो रहे वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे एक भाभी बिलकुल सपना जैसे अंदाज में अपनी कमर के साथ खेलती नजर आ रही हैं। Youtube पर इस वीडियो को बहुत प्यार मिल रहा है। इस वीडियो को KNJ Beats द्वारा प्लेटफॉर्म पर डाला गया है। इसे अब 479K व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 26, 2022 01:21 PM
संबंधित खबरें