TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: Kili Paul ने अपनी बहन के साथ ट्रेंडिंग ‘पतली कमरिया मोरी’ पर बनाई रील, यूजर्स भी बोले- हाय! हाय! हाय!

Viral Video: हर कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चालू हो जाता है, जिसपर हर कोई Reel बनाने लगता है। इनमें पहले से ही फेमस लोग यानी अभिनेता लोग भी वीडियो बनाते हैं। इंस्टाग्राम पर हर दिन बॉलीवुड से जुड़े लोग वीडियो बनाते रहते हैं। हालांकि, उनके अलावा भी इंटरनेट और बहुत लोग […]

Viral Video: हर कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चालू हो जाता है, जिसपर हर कोई Reel बनाने लगता है। इनमें पहले से ही फेमस लोग यानी अभिनेता लोग भी वीडियो बनाते हैं। इंस्टाग्राम पर हर दिन बॉलीवुड से जुड़े लोग वीडियो बनाते रहते हैं। हालांकि, उनके अलावा भी इंटरनेट और बहुत लोग धूम मचा रहे होते हैं, जो कि खुद फेमस हो चुके होते हैं। Kili Paul को कौन नहीं जानता है। बेशक नाम से न जानें, लेकिन चेहरा उनका खास हो चुका है। अब उन्होंने अपनी बहन के साथ 'पतली कमरिया मोरी' पर एक्ट किया है। Kili Paul शुरुआत से हिंदी गानों पर एक्ट करते आए हैं। उन्होंने एक अलग तरीके से बॉलीवुड के डायलॉग व गानों को फिल्माया है, जिसे भारतवासियों ने खूब पसंद किया। वे अभी कुछ समय पहले भारत भी आए थे। किली पॉल तंजानिया मूल के निवासी हैं। वर्तमान में वे अपनी बहन नीमा पॉल (Neema Paul) के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर खूब चर्चा में है, उनकी वीडियोज को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा हैं। अब उनकी नई वीडियो पर लोग बहुत हाय! हाय! हाय! कर रहे हैं।

देखें वीडियो

वीडियो 34 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 2.5 मिलियन लाइक्स के साथ वायरल हो गया। वीडियो में, भाई-बहन पारंपरिक मसाई कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही किली ने लिप-सिंक करके गाना शुरू किया, उनकी बहन ने 'पतली कमरिया मोरी' के बोल पर डांस करना शुरू कर दिया। इसके बाद किली ने 'हाय हाय' स्टेप्स किया। वह देखना काफी अच्छा रहा। नेटिजन्स को रील काफी अच्ची लगी।


Topics: