TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Japanese Actor कोकी शिशिदो ने क्यों कहा-‘India Is Very Hot Man’?, वजह वीडियो में हो रही वायरल

Viral Video: इंफ्लुएंसर कोकी शिशिदो ने अपना एक वीडियो शेयर कर भारत में होने वाली गर्मी के बारें बताया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर जापानी इंफ्लुएंसर कोकी शिशिदो का भारत की गर्मी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होनें भारत में होने वाली गर्मी पर अपने अनुभवों को बताया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने व्यापक प्रतिभा के लिए सबसे अच्छे रूप में जाने जाने वाले कोकी शिशिदो ने हाल ही में भारत में गुजारे गए गर्मी के अपने अनुभवों को दर्शाते हुए इंटरनेट को अच्छे से हिला दिया है। आपको बता दें कि इंफ्लुएंसर कोकी शिशिदो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। शिशिदो न फूड व्लॉगिंग से लेकर, एक्टिंग और उद्यमिता तक कई व्लॉगिंग के लिए फेमस है। शिशिदो ने इस वीडियो में अपने भारत में गुजरे दिनो के बारे में बताया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है। यह भी पढ़े: एक महिला जिसको खाने की महक से आती हैं उल्टियां, जो 50 साल से कोल्डड्रिंक-पानी पर जिंदा वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होने भारत की गर्मी से परेशान होकर जूस पिया। जूस की उन्होने काफी तारीफ की। फिर उन्होनें चाय की टपरी पर जाकर चाय पी। इंफ्लुएंसर कोकी शिशिदो ने अपने वीडियो में चाय की तारीफ की। उन्होने सबसे कहा कि भारत जाओ तो चाय जरूर पियो। वही इंफ्लुएंसर कोकी शिशिदो के इस वीडियो की लोगों ने बहुत तारीफ की। और खूब सारा प्यार लुटाया। उनके इस वीडियो पर अब तक 319,841 लाइक्स और हजारों कमेंट्स किए है।


Topics:

---विज्ञापन---