---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी से नजर हटाना बड़ा मुश्किल, देखें- कैसे इस बच्ची को सिखा रही हैं ठुमका मारना

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खूब वीडिया वायरल होते हैं। अधिकतर यह वीडियो शादियों से निकाली गई होती हैं। अब जो एक नया वीडियो वायरल हुआ है, वह किसी घर का मालूम पड़ता है। अब कोई खुशी का पल हो और साथ सपना चौधरी हो तो क्या ही कहना। वायरल वीडियो में सपना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 3, 2023 15:48
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खूब वीडिया वायरल होते हैं। अधिकतर यह वीडियो शादियों से निकाली गई होती हैं। अब जो एक नया वीडियो वायरल हुआ है, वह किसी घर का मालूम पड़ता है। अब कोई खुशी का पल हो और साथ सपना चौधरी हो तो क्या ही कहना। वायरल वीडियो में सपना का हरियाणवी गाना चल रहा है। सपना के साथ एक छोटी बच्ची भी इस वीडियो में दिख रही है। वह बच्ची देसी स्टाइल में ही डांस करती है, जिसे देख सब एंजॉय करते हैं। यहां सबसे बड़ी बात यह थी कि सपना खुद उस लड़की को ठुमका मारना सिखा रही थी।

बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है। हम अक्सर उनके प्रशंसकों को उनके गाने खूब एंजॉए करते हुए देखते हैं। उनके शो में तो बुजुर्ग भी दर्शकों के बीच में डांस करने लगे। सपना स्टेज पर हो तो क्या ही कहने। ऐसी ही दीवानगी इस बच्ची में भी देखने को मिली, जब वह सपना के ही साथ उनके गाने पर डांस कर रही थी।

---विज्ञापन---

सपना की तरह लगाए ठुमके

वही स्टाइल के साथ बच्ची ने अपने अद्भुत नृत्य से डांस में मजा खड़ा कर दिया। हालांकि, यहां तारीफ सपना की होनी चाहिए कि जैसे उन्होंने उस बच्ची को देसी डांस सिखाया, वह देखते ही बनता था। हर किसी की निगाहें उनपर ही थी। यह वीडियो youtube पर tech sam नामक चैनल से डाला गया। वीडियो वायरल हो गया है और लोग मनोरंजक डांस को पसंद कर रहे हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन में प्यार बांटा है। इस छोटी से वीडियो को अब तक 59M से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jan 03, 2023 03:47 PM
संबंधित खबरें