TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Viral Video: क्या ये सपना चौधरी हैं? इन भाभी ने हरियाणवी डांसर की तरह डांस किया, कैमरे से बचते हुए दिए हॉट एक्सप्रेशंस

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के खूब वीडिया वायरल होते हैं। शादियों का भी सीजन चल रहा है तो वहां से भी हर रोज कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर छा जाता है। हालांकि, दोस्त-यारों व परिवार वालों के साथ जो भी पल हो, उसे हम खूब मजे से काटना चाहते हैं। […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के खूब वीडिया वायरल होते हैं। शादियों का भी सीजन चल रहा है तो वहां से भी हर रोज कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर छा जाता है। हालांकि, दोस्त-यारों व परिवार वालों के साथ जो भी पल हो, उसे हम खूब मजे से काटना चाहते हैं। अब ऐसे में अगर DJ कोई हरियाणवी गाना चला दे तो क्या ही कहना। अब जो एक वीडियो वायरल हुआ है, वो किसी पार्टी का नजर आता है। हालांकि, वहां डांस कर रही एक भाभी बिलकुल सपना चौधरी की तरह ठुमके लगाती दिखती है। सपना चौधरी के दीवानों को यह वीडियो खूब भा रहा है। सपना चौधरी जैसा डांस हो और गाना भी हरियाणवी हो तो डांस करने का मजा और अधिक बढ़ जाता है। वैसा वायरल हो रहे वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे एक भाभी अपने देवर के साथ गजब के एक्सप्रेशंस देती दिखती हैं। भाभी ने साड़ी पहन रखी होती है। वह देसी स्टाइल में ही डांस करती है बिलबुल सपना के जैसे। हालांकि, वह कुछ शर्माती भी है।

कैमरे में नहीं देखा, पीछे-पीछे देती रहीं एक्सप्रेशंस

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी डांस फ्लोर पर केवल देवर की ओर ही देखकर डांस कर रही है। वह कैमरे की तरफ नहीं देख रही। या फिर ऐसा कहलो कि वे अपने डांस में मस्त थीं और कुछ शर्मा रही थी, जिस कारण उनका चेहरा पीछे कैमरे में कैद कर रहे व्यक्ति की ओर नहीं गया। बता दें कि बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है। उनकी लोकप्रियता बच्चे में भी है। यूट्यूब पर देवर भाभी का धमाकेदार डांस वायरल हो गया है। Ankit Jangid के यूट्यूब चैनल पर ये देवर भाभी का डांस शेयर किया गया। 'बहु काले की' गाना बज रहा था, जिसपर भाभी ने देवर संग डांस किया। आप यकीन नहीं मानेंगे कि यह वीडियो इतनी पसंद की गई कि इसे 95M व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि भाभी के डांस वीडियो इन दिनों काफी डिमांड में हैं।


Topics:

---विज्ञापन---