---विज्ञापन---

ट्रेन में ऐसे लोगों से रहना सावधान वरना लगा जाएंगे चूना; शख्स ने खोल दी पोल, देखें वीडियो

Scam in Train : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में फर्जी पावर बैंक बेच रहा था। एक यात्री ने उसकी चालाकी को पकड़ लिया और पावर बैंक को खोल दिया, अंदर का नजारा देख सब हैरान रह गए।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jun 20, 2024 10:21
Share :
Train Viral Video

Scam in Train : ट्रेन में सफर करने के दौरान कई बार सामान बेचने वाले लोगों को आपने देखा होगा। कई बार लोगों को जरूरत के सामान इन लोगों से मिल जाते हैं लेकिन अक्सर धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है। सफर के दौरान खरीदे गए सामान की गुणवत्ता पर भरोसा करना क्यों कठिन होता है, इसका एक उदहारण सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है।

ट्रेन में फर्जी पावर बैंक बेचते शख्स का वीडियो वायरल 

ट्रेन में अक्सर चार्जर, ईयरफोन, डाटा केबल या पावर बैंक बेचने वाले लोग मिल ही जाते हैं। ऐसे लोग सस्ते दाम पर तमाम ब्रांड के सामान को बेचते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो ब्रांडेड पावरबैंक बेचने के नाम पर लोगों को चूना लगा रहा था लेकिन यात्री ने उसकी चालाकी को पकड़ लिया।

---विज्ञापन---

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पावर बैंक बेचने पहुंचा, जिसने बताया कि उसके पास तमाम ब्रांड के पावर बैंक हैं, जिसकी कीमत महज 500 से 600 रुपये है। यह सुनकर यात्री पूरा माजरा समझ गया और उसने पैसे कम करने के लिए कहा। शख्स 300 रुपये में ब्राडेंड पावर बैंक देने के लिए तैयार हो गया लेकिन इसके बाद खेला हो गया।

देखें वीडियो 


ट्रेन में सफर कर रहे यात्री ने पावर बैंक को खोल दिया, जिसमें एक छोटी से बैटरी लगी थी और मिट्टी भरी हुई थी, जिससे कि उसका वजन  बढ़ जाए और ओरिजिनल लगे। पावर बैंक को खुलता देख सामान बेचने वाला शख्स सकपका गया और वापस छीनने की कोशिश करने लगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : समुद्र किनारे इश्क फरमाना पड़ा भारी, प्रेमी के सामने लहरों के साथ बह गई प्रेमिका

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यहां इंसान तक नकली घूम रहे हैं, वो तो फिर भी पावर बैंक है। एक ने लिखा कि फर्जी सामान बेचने में भी इस शख्स के कॉन्फिडेंस का कोई जवाब नहीं। एक ने लिखा कि ट्रेन में तो नकली सामान ही बेचे जाते हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये स्क्रिप्टेड वीडियो है, इनके चक्कर में ना पड़ें। एक अन्य ने लिखा कि ट्रेन के सामान अच्छे नहीं होते, भले ही ये वीडियो स्क्रिप्टेड ही क्यों ना हो। एक ने लिखा कि ऐसा मेरे साथ हो चुका है, कृपया ट्रेन में खरीदारी करने वक्त सावधान रहें।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jun 20, 2024 10:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें