---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी के गाने पर पहले खूब शर्माई भाभी, लेकिन फिर देवर के साथ स्टेज पर लगा दी आग

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के खूब वीडिया वायरल होते हैं। शादियों का भी सीजन चल रहा है तो वहां से भी हर रोज कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर छा जाता है। अब जो एक वीडियो वायरल हुआ है, वो है तो पुराना, लेकिन सपना चौधरी के दीवानों को खूब भा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 21, 2022 14:57
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के खूब वीडिया वायरल होते हैं। शादियों का भी सीजन चल रहा है तो वहां से भी हर रोज कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर छा जाता है। अब जो एक वीडियो वायरल हुआ है, वो है तो पुराना, लेकिन सपना चौधरी के दीवानों को खूब भा रहा है। यह वीडियो देहात में चल रहे किसी समारोह के जैसा लगता है। अब नाचने का मन हो और कोई सपना का गाना चला दे तो रोमांच कुछ ज्यादा गी बढ़ जाता है। वो ही दृश्य इस वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलते हैं। इसमें एक महिला साड़ी पहनकर खूब ठुमके लगाती है। वह देसी स्टाइल में ही डांस करती है बिलबुल सपना के जैसे। हालांकि, वह पहले खूब शर्माती दिखती है।

बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है। हम अक्सर उनके प्रशंसकों को उनके गानों पर पागल होते हुए देखते हैं। अब इस महिला ने भी सपना के गाने पर आग लगा दी, जिसे आसपास खड़े लोग खूब एंजॉय करने लगे। वहां भीड़ में बच्चे भी खड़े हैं। बता दें कि भाभी अपने देवर के साथ ये डांस कर रही है।

---विज्ञापन---

पहले शर्मा गई भाभी, लेकिन फिर…

सपना स्टेज पर मौजूद भी न हो और उनका गाना भी चल जाए तो लोग पागल हो जाते हैं। ऐसे ही इस वीडियो में पहले भाभी सही से डांस नहीं कर पाती, लेकिन बाद में देवर जब साथ देता है तो भाभी भी मस्त ठुमको से सभी का दिल जीतने लगती है।

---विज्ञापन---

पल्लू डाल महिला ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

‘Na Jyada Na Kam Eksar Le Baithi Roop Ki Kare Lugai Ghunghat Ki Fatkar Le Baithi’, ये गाने के बोल हैं। वायरल हो रही वीडियो को यूट्यूब पर बहुत प्यार मिल रहा है। एक साल पहले इसे प्लेटफॉर्म पर डाला गया था। इस वीडियो को 231k व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि भाभी के डांस वीडियो इन दिनों काफी डिमांड में हैं। अब जो वीडियो वायरल है, उसमें महिला ऑरेंज कलर की साड़ी पहने व पल्लू दबाए डांस करती है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 21, 2022 01:45 PM
संबंधित खबरें