Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Viral Video: पत्नी ने मांगी मदद, तो बदले में पति ने रख दी ऐसी शर्त, देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ लोगों को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पति-पत्नी […]

Viral Video: सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ लोगों को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पति-पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में पत्नी के जूते थोड़ा ऊंचे जगह पर रखे होते हैं, जिसे वो उतार नहीं पाती है। जूते उतारने के लिए वो अपने पति को बोलती है। पहले तो पति मान जाता है लेकिन जूते उतारने के लिए शर्त भी रखता है। ये सारी चीजें पहले से ही पति अपने फोन में रिकॉर्ड करता है। बता दें, पति-पत्नि से कहता है कि जूते उतारने पर उसे करीब 10 बार पैर छूकर उससे आशिर्वाद लेना होगा। इसके लिए पत्नि मान जाती है। पति जैसे ही जूते उतारता है पत्नि तुरंत उसके 10 बार पैर छूती है और आशिर्वाद ले लेती है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम के vermasimran251 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा के लाइक आ चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---