Viral Video: गोलगप्पे खाना सभी को पसंद होता है। अकसर बाजार में स्ट्रीट वेंडर गोलगप्पों के पानी में एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं। गोलगप्पे वालों के पास अधिक तीखा पानी, खट्टा-मीठा पानी बाजार में गोलगप्पों के साथ कई तरह का पानी मिलता है। लेकिन इंटरनेट पर ऐसे गोलगप्पे वायरल हो रहे हैं जो न तीखे हैं और न ही इनमें पानी डलता है। बल्कि यह गोलगप्पे तो अपने ठंडे स्वाद के लिए मशहूर हैं।
नेटिजन्स को भा रही वीडियो
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस Viral Video में दुकानदार गोलगप्पों में चन्ने, मसाला या गोलगप्पे का पानी नहीं बल्कि आइसक्रीम डालता नजर आ रही है। इंटरनेट पर यह 'आइसक्रीम गोलगप्पे', के नाम से वायरल हो रहे हैं। नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है।
और पढ़िए –Chaitra Navratri: पंचकों में आरंभ होंगे चैत्र नवरात्रा, नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानिए कैसा रहेगा इसका फल
https://www.facebook.com/watch/?ref=external&v=685311183391006
अब तक 3.2K लाइक हो चुके हैं
वीडियो पर अब तक करीब 234K views हो चुके हैं। वीडियो पर लगभग 2.3K कमेंट आ चुके हैं। वीडियो देख लोग अगली बार आइसक्रीम के साथ ओर क्या इंडिग्रीडियेंट डालें यह भी बता रहें हैं। वीडियो में वेंडर आइसक्रीम के अलावा काला खट्टा व अन्य लिक्विड फ्लेवर भी डालता हुआ दिख रहा है। यूजर्स वीडियो को बार-बार देख रहें हैं। वीडियो पर अब तक 3.2K लाइक हो चुके हैं।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें