---विज्ञापन---

Viral Video: बस की ओवरटेकिंग देख हलक में अटक जाएगी सांसें, हिमाचल की ये तेज रफ्तार बस हुई कैमरे में कैद

Viral Video: ‘भगाने से कुछ नहीं होता, 5 मिनट लेट पहुंच जाएंगे’…ऐसा अक्सर लोगों को कहते सुना जा सकता है। हालांकि, इस बात को मानता कोई नहीं। सड़क पर निकल जाओ तो रफ्तार से आपका सामना हो ही जाएगा। वहीं, अगर बात सरकारी बसों की हो तो क्या ही कहना। वे जितनी लापरवाही से वाहन […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 16, 2022 19:01
Share :

Viral Video: ‘भगाने से कुछ नहीं होता, 5 मिनट लेट पहुंच जाएंगे’…ऐसा अक्सर लोगों को कहते सुना जा सकता है। हालांकि, इस बात को मानता कोई नहीं। सड़क पर निकल जाओ तो रफ्तार से आपका सामना हो ही जाएगा। वहीं, अगर बात सरकारी बसों की हो तो क्या ही कहना। वे जितनी लापरवाही से वाहन चलाते हैं, उनसे हमेशा एक खतरा बना रहता है। अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की बस को रफ्तार से बात करते देखा जा सकता है। वह तेजी से ओवरटेकिंग करती कैमरे में कैद हो गई है। इसको देख लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

रेस लगाना इंटरनेट पर एक आम दृश्य

राज्य सड़क परिवहन की बसों का ओवरटेक करने का खतरनाक प्रयास और यात्रियों की जान जोखिम में डालकर एक-दूसरे से रेस लगाना इंटरनेट पर एक आम दृश्य बनता जा रहा है। अब हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस सड़क के एक पहाड़ी हिस्से पर दूसरी बस को ओवरटेक करने का प्रयास करती दिख रही है। इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने इसकी एक क्लिप अपलोड की है।

---विज्ञापन---

कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर टिप्पणी की कि HRTC बसें पहाड़ियों में परिवहन का सुपरफास्ट साधन हैं, कुछ ने इस घटना पर समझदारी दिखाई और इसकी आलोचना की। इससे पहले भी बस दुर्घटनाओं की ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं, जहां चालक ओवरस्पीड कर रहा था। देश भर में, यह एक आम दृश्य है कि बस चालकों को लापरवाही से दौड़ते और बस चलाते देखा जाता है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 16, 2022 07:01 PM
संबंधित खबरें