TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: छात्राओं ने बुर्का पहनने का किया विरोध, जालिम अफसर ने पीठ पर बरसाए कोड़े

Viral Video: अफगानिस्तान से अकसर हिंसा की वीडियो वायरल होती हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कुछ छात्राओं पर कोड़े बरसाए जा रहें हैं। अफगानिस्तान: बदख्शां यूनिवर्सिटी के बाहर बुर्का का विरोध कर रही लड़कियों पर तालिबान के अफसर ने बरसाए कोड़े #Taliban pic.twitter.com/H375coFdAO — News24 (@news24tvchannel) […]

प्रदर्शन करती छात्राओं पर कोड़े बरसाए
Viral Video: अफगानिस्तान से अकसर हिंसा की वीडियो वायरल होती हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें कुछ छात्राओं पर कोड़े बरसाए जा रहें हैं। घटना अफगानिस्तान के बदख्शां यूनिवर्सिटी की है। दरअसल, कुछ दिन पहले कॉलेज प्रशासन ने ऐसी छात्राओं को क्लास रूम से वापस भेज दिया था जिन्होंने बुर्का नहीं पहना था। इसके बाद छात्राओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसी कड़ी में छात्राएं कॉलेज गेट के बाहर शांतीपूर्ण प्रदर्शन कर रहीं थी। viral video में अंदर से एक तालिबानी अफसर आता हुआ दिख रहा है। आते ही उसने छात्राओं पर कोड़े बरसाने शुरू कर दिए। छात्राएं चीखती हुई इधर-उधर भागने लगी। यह घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है। viral video में छात्राएं भागती हुई नजर आ रहीं हैं। अफसर उनके पीछे दौड़ता हुआ उन्हें कोड़े मार रहा है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार छात्राओं का कहना है कि बुर्का उन्हें जबरन पहनने के लिए कहा जा रहा है। जो राइट टु एजुकेशन के खिलाफ है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.