TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: टेरेस पर गई लड़की बनाने लगी Reels, तभी हुआ कुछ ऐसा जो आ गई ये नौबत

Viral Video Today: सोशल मीडिया के जानकार युवाओं और प्रभावशाली लोगों के युग में, लोगों को टिकटॉक, इंस्टाग्राम रील या यूट्यूब शॉर्ट्स रिकॉर्ड करते देखना असामान्य नहीं है। कई बार, आप ब्लॉगर्स को उनके ओओटीडी में उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर मॉडलिंग करते हुए भी देख सकते हैं। डांस वीडियो […]

Viral Video Today: सोशल मीडिया के जानकार युवाओं और प्रभावशाली लोगों के युग में, लोगों को टिकटॉक, इंस्टाग्राम रील या यूट्यूब शॉर्ट्स रिकॉर्ड करते देखना असामान्य नहीं है। कई बार, आप ब्लॉगर्स को उनके ओओटीडी में उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर मॉडलिंग करते हुए भी देख सकते हैं। डांस वीडियो भी इंस्टाग्राम पर काफी व्यूज बटोरते हैं, यही वजह है कि लोग डांस के लेटेस्ट ट्रेंड्स पर भरोसा करते हैं। वहीं, ऐसे ही बारिश में नाचना का ट्रेंड भी हमेशा से बड़ा है। बरसो रे, छम छम, और टिप टिप बरसा पानी जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड गानों पर देसी लड़कियों को अक्सर बारिश में नाचते हुए देखा जाता है। वहीं, अब एक लड़की अपनी छत पर एक ऐसी ही रील फिल्माने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इसके बजाय कैमरे में कुछ बहुत ही मजेदार कैद हो गया। जब वह बारिश में नृत्य कर रही थी, तो बहुत तेजी से बिजली कड़की और लड़की डर गई। वास्तक में डरावना सीन तो था। इससे लड़की गीले फर्श पर फिसल कर गिर गई। वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं। नेटिज़न्स ने क्लिप को मजेदार पार और इसपर खूब कमेंट किए गए। बता दें कि ये वीडियो काफी पुरानी है, जो अब दोबारा वायरल है।


Topics: