---विज्ञापन---

Viral Video: पठान के ‘बेशरम रंग’ पर इस लड़की का कातिलाना डांस, नजरें नहीं हटा पाएंगे

Viral Video: दुनियाभर में छह दिनों में 600 करोड़ से अधिक की कमाई कर पठान ने आखिरकार बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान के पेप्पी ट्रैक पर डांस करने वाले लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। अब पठान के मशहूर गाने ‘बेशर्म रंग’ पर थिरकती एक लड़की की ऐसी […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Feb 3, 2023 20:10
Share :
viral video
viral video

Viral Video: दुनियाभर में छह दिनों में 600 करोड़ से अधिक की कमाई कर पठान ने आखिरकार बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पठान के पेप्पी ट्रैक पर डांस करने वाले लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। अब पठान के मशहूर गाने ‘बेशर्म रंग’ पर थिरकती एक लड़की की ऐसी ही एक क्लिप ने इंटरनेट पर आग लगा दी है।

यहां देखें वीडियो

 

---विज्ञापन---

फेसबुक पर साझा की गई छोटी क्लिप में, लड़की को शाहरुख खान की पठान के फेमस ट्रैक पर प्रदर्शन करते हुए हॉट ड्रेस पहने देखा जा सकता है। उनके सिजलिंग मूव्स ने सोशल मीडिया पर सभी को प्रभावित किया और हमें विश्वास है कि उनका डांस आपका दिल जीत लेगा। लड़की ने अपने डांस से इंटरनेट पर आग लगा दी और उसके ऑन-पॉइंट डांस मूव्स एक हाइलाइट थे।

5.3 मिलियन से अधिक बार देखा डांस 

लड़की के डांस वीडियो ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद 5.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया। फ़ेसबुक पर इस लड़की के शानदार डांस से लोगों के बेहद प्यार बरसाया हैं। वीडियो को खूब लाइक भी मिले हैं। साथ ही लड़की के डांस को गजब बताते हुए लोगों ने बहुत कमेंट किए।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

First published on: Feb 03, 2023 08:07 PM
संबंधित खबरें