---विज्ञापन---

Viral Video: लड़की ने भरे बाजार ढाया कहर, Besharam Rang पर किया ऐसा डांस

Viral Video: लोग लोकप्रिय ट्रेंडिंग गानों पर खूब वीडियो बना रहे हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील के रूप में डाल रहे हैं, जो इन दिनों काफी आम है।…और ज्यादातर समय, इन रीलों में, हम देखते हैं कि वह एक्ट भरे बाजार व लोगों की भीड़ के बीच किया जा रहा है। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 29, 2022 17:13
Share :

Viral Video: लोग लोकप्रिय ट्रेंडिंग गानों पर खूब वीडियो बना रहे हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील के रूप में डाल रहे हैं, जो इन दिनों काफी आम है।…और ज्यादातर समय, इन रीलों में, हम देखते हैं कि वह एक्ट भरे बाजार व लोगों की भीड़ के बीच किया जा रहा है। ऐसे में पीछे आते जाते लोगों के रिएक्शन भी दर्ज हो जाते हैं। अब वैसे ही बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लेटेस्ट हिट बेशरम रंग (Besharam Rang) पर एक लड़की का डांस करने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो क्लिप को सहेली रुद्र नाम की कोलकाता की एक वीडियो क्रिएटर/इन्फ्लुएंसर ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो को इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया, ‘पब्लिक रिएक्शन’। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---

वायरल हो रहे छोटे वीडियो क्लिप में, लड़की को काली जेकेट पहने लोगों के बीच भीड़ भरे बाजार के बीच डांस करते हुए देखा जा सकता है। लड़की अच्छे से लिप-सिंक करती है और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के बेशरम रंग गाने पर डांस करती है। लड़की का डांस जारी रहता है, लेकिन आस पास मौजूद लोग देख कर अलग-अलग रिएक्ट करते हैं।

वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों का ध्यान खींचा। जहां कुछ यूजर्स ने लड़की का मजाक उड़ाया, वहीं कुछ ने लड़की के साहसी कदम को सराहा। एक यूजर ने लिखा, ‘दूसरों को भूल जाओ, बस जो आपको खुश करे वह करो।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 29, 2022 05:13 PM
संबंधित खबरें