TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: अफगान जलेबी…पर लड़की के बेली डांस ने मचाया गदर, डांस मूव्स देख हिल जाएंगे आप, देखें वीडियो

नई दिल्ली: इन दिनों बेली डांस का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। गर्ल्स बेली डांस को लेकर रील्स और वीडियोज बनाकर शेयर कर रही हैं जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में प्रॉपर बेली ड्रेस […]

Viral Video afghan jalebi deepali vashistha belly dance
नई दिल्ली: इन दिनों बेली डांस का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। गर्ल्स बेली डांस को लेकर रील्स और वीडियोज बनाकर शेयर कर रही हैं जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में प्रॉपर बेली ड्रेस पहनी लड़की ने ऐसा जबर्दस्त डांस किया कि सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।

अपने मूव्स से बरपाया कहर

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये लड़की 'अफगान जलेबी...' सॉन्ग पर अपने मूव्स से कहर बरपाती नजर आ रही है। गर्ल ने इस कदर अपनी कमर मटकाई कि सोशल मीडिया यूजर्स को अपना दीवाना बना लिया। इस गर्ल के डांस मूव्स को देखकर सोशल मीडिया यूजर वाहवाही करते नहीं थक रहे। शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशन ने महफिल लूट ली है।

बेली डांस चैंपियन हैं दीपाली वशिष्ठ 

ये वीडियो दीपाली वशिष्ठ नाम की बेली डांसर ने शेयर किया है। दीपाली के बायो में बैले डांसर, आर्टिस्ट और इंटीरियर डिजाइनर लिखा है। वह ग्लोबल बेली डांस चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं। बता दें कि फैंटम फिल्म के इस ऑरिजनल सॉन्ग गाने में कैटरीना कैफ नजर आई थीं।


Topics:

---विज्ञापन---