Viral Video: गजराज को आया गुस्सा, देखते ही देखते सब कुछ कर दिया तहस-नहस
Viral Video Today: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। वहीं, जैसे आप वीडियो देखना पसंद करते हैं, वैसे ही तरह-तरह के क्लिप इंटरनेट पर प्राप्त होते हैं। देखा जाए तो लोग जानवारों के वीडियो बहुत देखते हैं। शेर ही नहीं और भी अलग-अलग जानवर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपनी जगह बनाते हैं। कुछ वीडियो जानवरों के अच्छे पलों को शो करते हैं, वहीं, कुछ वीडियो में जानवरों के गुस्से भी बहुत देखने को मिलते हैं। अब एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक हाथी के गुस्से ने सबकुछ तहस नहस कर दिया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथ किसी ग्रामीण इलाके में देखा जा सकता है और वहां तबाही मचा रहा है। हाथी एक बाइक को फुटबॉल की तरह उछालता नजर आता है। तमाम लोग हाथी के पीछे-पीछे भाग रहे हैं और अपने मोबाइल में सबकुछ कैद कर रहे हैं। लोगों का ऐसा बर्ताव जानलेवा हो सकता था, लेकिन फिलहाल हाथी वहां आस पास के सामान को उजाड़ता ज्यादा नजर आया।
https://www.instagram.com/tv/Ckz9Y3rjjSG/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D
News24 के इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो डाला गया है। इसमें हाथी का गु्स्सा साफतौर पर देखा जा सकता है। यह रील बहुत वायरल हो रही है। एक यूजर ने कहा, 'जानवर को जितना परेशान करोगे, वह उतना ही नुकसान करेगा।' वहीं, एक दूसरे शख्स ने कहा, 'जानवर कम हो गए हैं और होते जा रहे हैं। ऐसे में जानवर बाहर आते हैं और उसपर लोग उकसाते हैं तो ये नुकसान और बढ़ जाता है।'
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.