TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बारिश हुई तो गदगद हुआ ‘बुजुर्ग’, बीच सड़क पर ही करने लगा डांस; वीडियो देख कायल हुए लोग

Dance Video Viral : गर्मी से परेशान एक बुजुर्ग ने बारिश होने के बाद बीच सड़क पर गजब डांस किया है, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि अब जब इतना तरसा के बारिश होगी तो ये तो होगा ही।

Dance Video Viral : देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी है। सबको बेसब्री से मानसून का इंतजार है। कई शहरों में मानसून ने दस्तक दे दी है तो कुछ जगहों पर अभी बारिश का इंतजार हो रहा है। बारिश आने पर लोगों के चेहरे पर राहत और मुस्कान देखने को मिल रही है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बारिश आने के बाद इतना खुश हो गया कि बीच सड़क पर डांस करने लगा। बारिश में भीगकर जबरदस्त डांस कर इस शख्स ने लोगों का दिल लूट लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स 'आगे है बरसात, पीछे है तूफां' गाने पर डांस कर रहा है। बारिश के बीच, बीच सड़क पर दुकान के सामने डांस कर रहे शख्स के स्टेप्स को देखकर लोग कायल हो गए हैं। शख्स के बाल और दाढ़ी सफेद हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शख्स अधेड़ या बुजुर्ग है। जिस तरह शख्स मुस्कान के साथ डांस कर रहा है, वो लोगों को खूब भा रहा है।

डांस देखकर हैरान हुए लोग

जींस, टीशर्ट और टोपी पहनकर डांस कर रहे शख्स को देखकर दुकान वाले भी हैरान रह गए। कई लोग उसका वीडियो रिकॉर्डकरने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि अब जब इतना तरसा के बारिश होगी तो ये तो होगा ही। एक ने लिखा कि जिसकी मस्ती जिंदा है, उसकी हस्ती जिंदा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस उम्र में भी इतनी फुर्ती! वाकई कमाल है। एक ने लिखा कि चाहे जो भी हो, अंकल जी ने डांस तो जबरदस्त किए हैं, इनकी तारीफ तो बनती है। एक अन्य ने लिखा कि रील का नशा है बाबू भैया! सबको फेमस होना है लेकिन अंकल जी ने रील के लिए कोई फूहड़ता नहीं की बल्कि उनके टैलेंट को देखकर खुशी हो रही है। यह भी पढ़ें : Video: चलती ट्रेन पर पानी फेंक रहे थे युवक,अचानक रुक गई रेलगाड़ी; वहीं मिल गई सजा! एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट्स किया कि अगर शरीर और दिमाग में बचपन जिंदा है तो समझिए कि आप भी जिंदा हैं। एक अन्य ने लिखा कि आज के तनाव भरे माहौल में इस तरह के वीडियो को देखकर खुशी होती है। सच बताऊं, इस वीडियो ने आज मेरा दिन बना दिया है। एक सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि गर्मी से लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि बारिश आते ही भीगकर झूमना चाहते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---