सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कुछ लोग इस पर हल्के-फुल्के कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो में एक जेसीबी बीच सड़क पर खड़ी है और ड्राइवर सो रहा है।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक जेसीबी व्यस्त सड़क के बीचोबीच खड़ी हुई है। इससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। काफी देर तक जब जेसीबी सड़क से नहीं हटी तो कुछ लोग आगे आए और ड्राइवर को खोजने की कोशिश करने लगे। एक शख्स ने जब जेसीबी पर चढ़कर देखा तो पता चला कि ड्राइवर तो सो रहा था।
शख्स ने जेसीबी ड्राइवर को जगाया और उसे बीच सड़क से जेसीबी हटाने के लिए कहा। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो कहां का है, कब का है, इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाए है।
वीडियो देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़क पर ऐसे जेसीबी का खड़ा होना किसी बड़ी दुर्घटना का कारण हो सकता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : OYO बंद करवा दिए, पार्क में बैठने नहीं दे रहे, कपल ने BJP विधायक को खूब सुनाया
एक ने लिखा कि शायद वह ओवरटाइम नहीं करना चाहता। जहां टाइम खत्म, जेसीबी खड़ी! एक यूजर ने लिखा कि शायद वह नशे में है। आंखों से तो ऐसा ही लग रहा है। एक अन्य ने लिखा कि इस तरह बीच सड़क पर जेसीबी खड़ी कर ये दूसरों की जान जोखिम में डाल रहा है और कानून भी तोड़ रहा है। ऐसे में पुलिस से इसकी शिकायत कर देनी चाहिए।