TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: देसी भाभी के हरियाणवी रंग चढ़ते ही बढ़ गए नखरे, फ्लेक्सिबल ठुमकों से सपना चौधरी को दे डाली टक्कर

Viral Video: सोशल मीडिया पर सुंदर-सुंदर लड़कियों व शादिशुदा महिलाओं के तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं। अब शहर ही नहीं बल्कि गांव की भाभियों पर भी डांस करने का खूमार चढ़ा हुआ है। बात हरियाणवी गानों की करें तो उनपर सपना चौधरी का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर सुंदर-सुंदर लड़कियों व शादिशुदा महिलाओं के तमाम वीडियो सामने आते रहते हैं। अब शहर ही नहीं बल्कि गांव की भाभियों पर भी डांस करने का खूमार चढ़ा हुआ है। बात हरियाणवी गानों की करें तो उनपर सपना चौधरी का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में उनको पूरी टक्कर दी गई है। वीडियो में एक भाभी साड़ी पहनकर मस्त डांस कर रही हैं। मोबाइल और इंटरनेट ने घर बैठे-बैठे ही लोगों को सबकुछ सिखा दिया है। ऐसे ही इन भाभी ने भी बिलकुल ऐसे डांस किया, जैसे पता नहीं कब से डांस की प्रैक्टिस कर रही हों। सपना चौधरी के जैसा डांस करने की हर कोई चाह रखता है। सपना चौधरी पिछले काफी सालों से हरियाणवी गानों की दुनिया पर राज कर रही हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। उनके हर एक कार्यक्रम में खूब भीड़ जुटती है। बुजुर्ग लोग भी उनके शो में नाचने को बेकरार रहते हैं। अब ये भाभी भी बिलकुल जोश के साथ डांस करती नजर आई। देखा जा सकता है कि पहले तो वीडियो में वे थोड़ी असहज लगती हैं, लेकिन बाद में उन्होंने एक पूरे गाने पर खुलकर डांस किया।

भाभी के नखरे सोशल मीडिया पर वायरल

भाभी वीडियो में अपने लटके-झटकों के साथ हुस्न के जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। इन्होंने अपने नखरे सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है। भाभी हरियाणवी फेमस गाने 'फेर जाइए हो पलटन में' पर डांस करती नजर आ रही हैं। भाभी के इस वीडियो में यूट्यूब पर डाला गया है। नीली साड़ी और बहुरंगी ब्लाउज पहने इस भाभी के डांस ने लोगों का दिल छू लिया।


Topics: