TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: …जब अमेरिका के स्कूल में शीशा तोड़ घुसा हिरण, फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला था

Viral Video: अमेरिका के एक स्कूल में जंगल से भटककर आया हिरण घुस गया। वह शीशा तोड़ते हुए क्लासरूम में घुस गया। गनीमत रही कि उस वक्त क्लास में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। न ही कोई टीचर मौजूद थे। यह पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लोग विडियो देखकर जमकर […]

11 फरवरी को स्कूल परिसर खाली था। उसी दौरान एक हिरण शीशा तोड़कर क्लासरूम में घुस गया।
Viral Video: अमेरिका के एक स्कूल में जंगल से भटककर आया हिरण घुस गया। वह शीशा तोड़ते हुए क्लासरूम में घुस गया। गनीमत रही कि उस वक्त क्लास में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। न ही कोई टीचर मौजूद थे। यह पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लोग विडियो देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं। आप भी देखें VIDEO [videopress XWwALyjm]

टेबल-कुर्सी को हिरण ने दिया पलट

यह पूरा वाकया अमेरिका के अलबामा में एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल का है। जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी को स्कूल परिसर खाली था। उसी दौरान एक हिरण शीशा तोड़कर क्लासरूम में घुस गया। हिरण ने टेबल, कुर्सी और अन्य सामानों को पलट दिया। https://www.facebook.com/watch/?v=852751472485921  

फर्श पर फिसलता रहा हिरण

हिरण काफी देर तक क्लासरूम में इधर-उधर टहलता रहा। फर्श पर मार्बल लगा था, इसलिए हिरण फिसल जा रहा था। उसे फर्श पर संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है।

स्कूल प्रबंधन ने शेयर किया वीडियो

एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल प्रबंधन ने अपने फेसबुक फेज पर वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि इस हफ्ते के आखिरी में एक घुसपैठिया स्कूल में घुस गया। वह उन सभी चीजों को देखना चाहता था, जो हमारे स्कूल में चल रही थी। साथ ही उसने स्कूल के दूसरे क्लासरूम का अवलोकन किया। यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका अद्भुत कैच, मात खा गए ख्वाजा, देखें वीडियो


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.