---विज्ञापन---

Viral Video: …जब अमेरिका के स्कूल में शीशा तोड़ घुसा हिरण, फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला था

Viral Video: अमेरिका के एक स्कूल में जंगल से भटककर आया हिरण घुस गया। वह शीशा तोड़ते हुए क्लासरूम में घुस गया। गनीमत रही कि उस वक्त क्लास में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। न ही कोई टीचर मौजूद थे। यह पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लोग विडियो देखकर जमकर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Feb 18, 2023 19:23
Share :
Viral Video, Deer Entered In Classroom, America Viral Video, America Evergreen School, Video Viral, Deer Video
11 फरवरी को स्कूल परिसर खाली था। उसी दौरान एक हिरण शीशा तोड़कर क्लासरूम में घुस गया।

Viral Video: अमेरिका के एक स्कूल में जंगल से भटककर आया हिरण घुस गया। वह शीशा तोड़ते हुए क्लासरूम में घुस गया। गनीमत रही कि उस वक्त क्लास में कोई बच्चा मौजूद नहीं था। न ही कोई टीचर मौजूद थे। यह पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लोग विडियो देखकर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

आप भी देखें VIDEO

---विज्ञापन---

टेबल-कुर्सी को हिरण ने दिया पलट

यह पूरा वाकया अमेरिका के अलबामा में एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल का है। जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी को स्कूल परिसर खाली था। उसी दौरान एक हिरण शीशा तोड़कर क्लासरूम में घुस गया। हिरण ने टेबल, कुर्सी और अन्य सामानों को पलट दिया।

 

---विज्ञापन---

फर्श पर फिसलता रहा हिरण

हिरण काफी देर तक क्लासरूम में इधर-उधर टहलता रहा। फर्श पर मार्बल लगा था, इसलिए हिरण फिसल जा रहा था। उसे फर्श पर संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है।

स्कूल प्रबंधन ने शेयर किया वीडियो

एवरग्रीन एलीमेंट्री स्कूल प्रबंधन ने अपने फेसबुक फेज पर वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि इस हफ्ते के आखिरी में एक घुसपैठिया स्कूल में घुस गया। वह उन सभी चीजों को देखना चाहता था, जो हमारे स्कूल में चल रही थी। साथ ही उसने स्कूल के दूसरे क्लासरूम का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जडेजा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लपका अद्भुत कैच, मात खा गए ख्वाजा, देखें वीडियो

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Feb 18, 2023 07:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें