---विज्ञापन---

Cobra Viral Video: मानसून अलर्ट! शख्स की शर्ट के अंदर घुस गया जानलेवा कोबरा, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो

Cobra Viral Video: बरसात के मौसम में सांप अपनी मांद छोड़कर सूखे, सुरक्षित आश्रय की तलाश में निकल जाते हैं। वैसे तो सांप अपना ठिकाना जमीन के अंदर बनाते हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण सुरंगें पानी से भर जाती है, जिस कारण ये बाहर आ जाते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो देखने को […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 28, 2023 13:21
Share :
snake video

Cobra Viral Video: बरसात के मौसम में सांप अपनी मांद छोड़कर सूखे, सुरक्षित आश्रय की तलाश में निकल जाते हैं। वैसे तो सांप अपना ठिकाना जमीन के अंदर बनाते हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण सुरंगें पानी से भर जाती है, जिस कारण ये बाहर आ जाते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जहां सांप किसी के घर में अपना ठिकाना बना रहा है या किसी के जूते के अंदर पाया जा रहा है।

लेकिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें शख्स पेड़ के नीचे बैठा नजर आ रहा है, लेकिन जिस चीज ने सभी को हैरान कर दिया वो है उसकी शर्ट के अंदर मौजूद सांप। यह क्लिप निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगी। कुछ ही समय में इस वीडियो पर हजारों लाइक आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

मानसून के दौरान रखें इस बात का ध्यान

एक शख्स की शर्ट के अंदर सांप पाए जाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। ‘the Indiansarcasm’ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में शख्स ठंडी छांव में एक पेड़ के नीचे बैठा है और देखते ही देखते उसकी शर्ट में कुछ हलचल होने लगती है। जब उसने बटन खोला तो वह चौंक गया, उसकी शर्ट के अंदर एक सांप था, जिससे वह डर गया। वह बिल्कुल भी हिल नहीं रहा था और सहम गया था ताकि सांप उसे नुकसान न पहुंचा सके।

https://www.instagram.com/p/CvMIMRaoI7W/?img_index=2

---विज्ञापन---

वहीं, मानसून के दौरान इस बात पर अधिक ध्यान देना जरूरी है कि ऐसी किसी भी जगह पर न बैठें या न सोएं जहां ज्यादा हरियाली हो। इसके अलावा वीडियो पर एक शख्स ने लिखा, ‘इतना शांत रहने वाले व्यक्ति को बधाई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सांप be like…।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 28, 2023 01:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें