TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

Viral Video: Swans ने नाचते हुए बनाई ‘दिल’ की आकृति, जमकर प्यार लुटा रहे लोग 

Viral video of birds: पक्षियों की शरारती वीडियो आपने खूब देखे होंगे। इस बार Swans का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नाचते हुए नजर आ रहीं हैं। Viral Video की खास बात यह है कि नाचते हुए यह Swans हवा में दिल की आकृति बना रहीं हैं। मानों दोनों एक-दूसरे को प्रेम […]

Viral video of birds: पक्षियों की शरारती वीडियो आपने खूब देखे होंगे। इस बार Swans का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नाचते हुए नजर आ रहीं हैं। Viral Video की खास बात यह है कि नाचते हुए यह Swans हवा में दिल की आकृति बना रहीं हैं। मानों दोनों एक-दूसरे को प्रेम करने का इजहार कर रहीं हों।   दोनों हुबहु एक जैसे स्टैप कर रहे इस Viral Video में एक झील दिख रहीं है। झील के किनारे पर दो Swans खड़ी नजर आ रहीं हैं। दोनों Swans बड़े ही सुदंर तरीके से अपने गर्दन को हिलाकर डांस कर रहीं है। दोनों हुबहु एक जैसे स्टैप कर रहीं दिख रहीं हैं। दोनों जिस तरह गर्दन को हिलाकर डांस कर रहीं हैं जिससे हवा में दिल की आकृति बनती नजर आ रही है। 1.1 मिलियन व्यू हो चुके  Viral Video पर अब तक करीब 1.1 मिलियन व्यू हो चुके हैं। 55 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। 8800 लोग इस ट्वीट कर चुके हैं। 603 लोग ने इस पर कमेंट किया है। कमेंट ने इस Swans पर जमकर प्यार लुटाया है। किसी ने कहा बहुत प्यारे पक्षी हैं। किसी ने कहा बेहद खूबसूरत।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.