TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Viral Video: क्यूट पपी ने लगाई गजभर की छलांग, 5 सेकेंड के वीडियो में कई मिलियन व्यू

Viral Video: सोशल मीडिया पर क्यूट पपीज की वीडियो आप ने बहुत देखी होंगी। लेकिन इस वीडियो को देखकर आप भी इस क्यूट पपी पर फिदा हो जाएंगे। दरअसल, मात्र 5 सेकेंड के इस वीडियो पर कुछ घंटो में ही 3.8 मिलियन व्यू पार हो गए हैं। इस क्यूट पपी ने गजभर की ऐसी छलांग […]

Cute puppy jumps a yard
Viral Video: सोशल मीडिया पर क्यूट पपीज की वीडियो आप ने बहुत देखी होंगी। लेकिन इस वीडियो को देखकर आप भी इस क्यूट पपी पर फिदा हो जाएंगे। दरअसल, मात्र 5 सेकेंड के इस वीडियो पर कुछ घंटो में ही 3.8 मिलियन व्यू पार हो गए हैं। इस क्यूट पपी ने गजभर की ऐसी छलांग लगाई की दुनियाभर के लोग इसे बेहद पसंद कर रहें हैं।   इस Viral video में एक पपी दिख रहा है। कुछ माह का यह पपी बहुत छोटा है। यह दिखने में बेहद क्यूट है। यह पपी फूटपाथ पर दिख रहा है। जो मेन रोड से कुछ ऊंचाई पर है। इस पपी को फूटपाथ से सड़क पर जाना है। नीचे उतरने के लिए यह भागता हुआ आता है और उतरने के लिए छलांग लग देता है। चूंकि यह पपी काफी छोटा है और अभी इसके पैरों की पकड़ मजबूत नहीं है। कूदने के बाद यह इसके पंजे फिसल जाते हैं और इसका मुंह जमीन पर जाकर टच हो जाता है। Viral video वीडियो के अब तक 1.38 लाख लाइक हो चुके हें। 15200 लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं।  1027 लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग पपी को बेहद प्यार दे रहें हैं। लोगों ने लिखा की यह पपी कितना प्यारा है। किसी ने लिखा cuteness overload!!!, एक ने लिखा taking pride in your smallest of victories. happy dog!


Topics:

---विज्ञापन---