TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Viral Video: चीते ने सेकंडों में पलट दी बाजी, वीडियो देखने के बाद भी नहीं होगा यकीन

Viral Video: चीता बेहद तेज जानवर होता है। वह मात्र 3 सेकंड में रफ्तार पकड़ लेता है। ऐसे ही एक वीडियो में चीते का दमखम देखने को मिला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नेटिजन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। अचानक झपटा एक विशालकाय मगरमच्छ  यूजर्स इस Viral Video […]

cheetah viral video
Viral Video: चीता बेहद तेज जानवर होता है। वह मात्र 3 सेकंड में रफ्तार पकड़ लेता है। ऐसे ही एक वीडियो में चीते का दमखम देखने को मिला। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नेटिजन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।

अचानक झपटा एक विशालकाय मगरमच्छ 

यूजर्स इस Viral Video को शेयर कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में एक झील किनारे चीता पानी पी रहा होता है। अभी वह पानी पी ही रहा होता है कि पानी में से अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ उस पर झपटा मारता है। मगरमच्छ सीधे चीते की गर्दन पर अपने दांत गड़ा देता है और उसे पानी के अंदर ले जाता है।

चीता मगरमच्छ को गर्दन से पकड़कर बाहर आता दिखा 

वीडियो देखने वाले को ऐसा लगता है कि चीते की कहानी खत्म। लेकिन तभी चीते ने चंद सेकंडों में बाजी पलट दी। वह पानी में से मगरमच्छ को गर्दन से पकपड़कर बाहर निकलता है। जिसे देखकर वीडियो देखने वाले दंग रह जाते हैं। लोगों को यकीन नहीं होता कि यह वही चीता है जिसे मगरमच्छ अभी पानी में खींचकर ले गया था। वीडियो पर अभी 229611 लोग लाइक कर चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---