---विज्ञापन---

कैफे में महिला को टॉयलेट जाने से रोका तो तीन कर्मचारियों की गई नौकरी, देखिए वायरल Video

Viral Video: कैलिफ़ोर्निया के एक कॉफ़ी हाउस में यहूदी महिला को टॉयलेट उपयोग ना करने देने पर तीन कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 25, 2024 17:54
Share :
Coffee shop employee refuse use washroom
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स- Pexels.com)

Viral Video Coffee Shop: संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी कैलिफ़ोर्निया के एक कॉफ़ी हाउस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कॉफ़ी हाउस के कर्मचारी एक महिला को टॉयलेट उपयोग करने से मना कर रहे थे। महिला यहूदी थी और कर्मचारी यहूदी विरोधी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और कॉफी हाउस को बयान जारी करना पड़ा।

विवाद बढ़ा तो कैफे को जारी करना पड़ा बयान

कैफे की तरफ से जारी किए गए बयान में इस घटना को हैरान करने वाला बताया गया और इसे अस्वीकार्य कहा गया। कैफे की तरफ से यह भी कहा गया कि महिला को टॉयलेट का इस्तेमाल करने से रोकने वाले तीनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। घटना ऑकलैंड के फ़ार्ले ईस्ट में हुई। वीडियो में कैफे कर्मचारी यहूदी विरोधी टिप्पणी करते भी दिखाई दिए थे।

---विज्ञापन---

फ़ार्ले ईस्ट के मालिक एमी और क्रिस हिलियार्ड ने कहा, “वे अपने कर्मचारियों के व्यवहार से “स्तब्ध और भयभीत” थे और तीनों अब कंपनी में कार्यरत नहीं हैं।” हिलयार्ड ने कहा कि कर्मचारियों की हरकतें “फ़ार्ले ईस्ट के सिद्धांतों के विपरीत हैं” और कंपनी सभी ग्राहकों को सुरक्षित और स्वागत योग्य वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ऐसे किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

फेसबुक पर लिखे गए पोस्ट में कैफे के मालिक की तरफ से यह भी कहा गया कि हमारे व्यवसाय में या हमारे समुदाय में कहीं भी, ऐसे बयान या आचरण के लिए कोई जगह नहीं है जो किसी को भी उनके धर्म, जातीयता, राष्ट्रीयता, त्वचा के रंग, यौन अभिविन्यास, लिंग पहचान, या किसी अन्य भेदभावपूर्ण व्यवहार को बढ़ावा देता हो।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैफे के तीन कमर्चारी महिला को टॉयलेट उपयोग करने से रोक रहे हैं जबकि महिला उसी टॉयलेट में जाने पर अड़ी हुई है। एक अन्य महिला एक दूसरा बाथरूम उपयोग करने की सलाह देती है लेकिन महिला कह रही है कि मैं इस बाथरूम का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकती? मुझे इस बाथरूम का इस्तेमाल करना है। महिला को बाथरूम का वीडियो बनाने की परमिशन तो दी गई लेकिन उपयोग नहीं करने दिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा जिसके बाद कैफे की तरफ से सफाई जारी करते हुए बताया गया कि तीनों कमर्चारियों को हटा दिया गया है।

(simpleeverydaymom)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 12, 2023 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें