---विज्ञापन---

Viral Video: पलक झपकते ही गाड़ी के उड़े परखच्चे, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप!

Viral Video: जिंदगी में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। बात जब सड़क पर चलने की हो और उस वक्त हम अलर्ट ना रहें तो लाइफटाइम के लिए ये एक सबक बन जाता है । सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल (Trending Video) हो रही है जो इसका एक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 16, 2022 11:29
Share :
video viral, car accident

Viral Video: जिंदगी में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। बात जब सड़क पर चलने की हो और उस वक्त हम अलर्ट ना रहें तो लाइफटाइम के लिए ये एक सबक बन जाता है । सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल (Trending Video) हो रही है जो इसका एक उदाहरण हो सकता है। वायरल हो रही इस वीडियो (Viral Video in Social Media) को देखकर आपकी भी आंखे फटी की फटी रह सकती हैं। सड़क पर कभी भी कुछ भी हो सकता है, इस वीडियो को देखकर आपको यकीन भी हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक कार को उड़ते हुए देखा जा सकता है। बीच सड़क पर तेज स्पीड से आने वाली कार (Car Accident Video) किस तरह से उड़ जाती है ये देख आप हैरत में पड़ सकते हैं। कार चला रहा ड्राइवर (Road Accident Disaster) भी सोच नहीं पाया होगा कि एक पल में उसके साथ क्या हो गया। आइए वीडियो में देखते हैं कि कैसे सड़क पर आ रही कार अचानक से उड़ती हुई दिखी?

---विज्ञापन---

गाड़ी के उड़े परखच्चे

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक कार आ रही है और वो अचानक से गलत साइड आते हुए ट्रक से टकरा जाती है। टक्कर इतनी भयंकर होती है कि पल भर में गाड़ी के परखच्चे उड़ जाते हैं। आसपास के लोग तो इसे देखकर हक्के-बक्के ही रह गए।

https://twitter.com/DeadlyAsphaIt/status/1548232535603159040?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1548232535603159040%7Ctwgr%5E363eae9c9058bd38f3277eb857655ea345f013fa%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fdangerous-road-accident-video-of-car-collided-with-truck-shockingly-viral%2F1349817

---विज्ञापन---

सोशल मीडिय पर लोग दे रहे हैं कई राय

टक्कर की ये वीडियो ट्विटर समेत अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है। इस दौरान कई यूजर्स कमेंट कर रहें और लाइक-शेयर भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो रोड सेफ्टी को लेकर भी सलाह दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 16, 2022 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें