TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Viral Video: शेरों के झुंड के सामने बहादुरी ना चली, तो भैंस ने ऐसे दी चतुराई से मात

Viral Video: एक अकेली भैंस का शेरों के झुंड को मात देने के साथ ही मगरमच्छ से भरी नदी को भी पार करने के बाद खुद को सुरक्षित रखने का एक स्पेशल वीडियो आपको भैंस के साहस से चकित कर देगा। अकेली भैंस को शेरों के साथ मजबूती से लड़ते हुए देखा जा सकता है […]

Viral Video: एक अकेली भैंस का शेरों के झुंड को मात देने के साथ ही मगरमच्छ से भरी नदी को भी पार करने के बाद खुद को सुरक्षित रखने का एक स्पेशल वीडियो आपको भैंस के साहस से चकित कर देगा। अकेली भैंस को शेरों के साथ मजबूती से लड़ते हुए देखा जा सकता है और उसे किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता। दक्षिण अफ्रीका में क्रूगर नेशनल पार्क के एलिफेंट वॉक रिट्रीट के प्रबंधक एंटोनी ब्रिट्ज़ द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। वीडियो की शुरुआत एक भैंस के नदी में पानी पीने जाने से होती है। इस बीच, एक दर्जन शेर भैंस को देख लेते हैं और उसका शिकार करने के लिए उसका पीछा करते हैं। हालांकि, भैंस साहस दिखाती है और शेरों पर पलटवार करती है। बाद में, यह चालाकी से मगरमच्छ से भरी नदी में कूद जाती है और अपनी जान बचाती है। नदी में जाने के बाद शेरों को भैंस को निराशा भरी निगाहों से देखते हुए देखा जा सकता है। एलिफेंट वॉक रिट्रीट ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा, 'वुरहमी प्राइड ने कल ऐली वॉक में हमसे मुलाकात की, वे इस अकेली भैंस का शिकार करने का प्रयास कर रहे थे... हमारे मेहमानों और हमारे कर्मचारियों को काफी कुछ दिख गया। ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी। एक यूजर ने लिखा, 'यह भैंस के लिए हर रोज की बात है।'


Topics:

---विज्ञापन---