TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Viral Video: डांस करते-करते मुर्गा बन गया लड़का, चेहरे को देख साथ नाच रही लड़की का हुआ ये हाल

Viral Video: डांस एक कला है और यह कला सभी में है, लेकिन वह कला किसी रूप में इस्तेमाल हो रही है बात तो ये है। दरअसल, गाने ऐसे बन चुके हैं, जिनपर हर कोई डांस भी उसी प्रकार करना चाहता है, जैसे कि मुर्गे की आवाज निकालता हुआ गाना है तो उसपर डांस कर […]

Viral Video: डांस एक कला है और यह कला सभी में है, लेकिन वह कला किसी रूप में इस्तेमाल हो रही है बात तो ये है। दरअसल, गाने ऐसे बन चुके हैं, जिनपर हर कोई डांस भी उसी प्रकार करना चाहता है, जैसे कि मुर्गे की आवाज निकालता हुआ गाना है तो उसपर डांस कर रहा शख्स भी मुर्गा ही बन गया। मुर्गा भी ऐसा वैसा नहीं, जिसे देखकर सभी की हालत खराब हो जाए, ऐसा डांस एक लड़के ने किया। अब वह वीडियो बहुत वायरल है। बता दें कि लड़के के साथ एक लड़की भी है।

घबराई लड़की ने पूरा स्टेज लड़के को दिया

वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि एक लड़की जो उस लड़के के साथ स्टेज शेयर कर रही है वो लड़के का मुर्गा बना चेहरा देख पीछे हट जाती है। लड़का एक दम फुल फॉर्म में डांस का प्रदर्शन करता दिखता है। लड़की ने काली कलर की ड्रेस पहन रखी है। हालांकि, लड़के के हाव-भाव देखकर वह भी डर जाती है और पीछे हटने का फैसला लेते हुए, पूरा स्टेज लड़के को ही दे देती है।   वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ashikali ने शेयर किया था और इसे 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसको लाखों लाइक भी मिले हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा सकती है जो मुर्गी डांस का लुत्फ उठा रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---