---विज्ञापन---

खूबसूरत वड़ा पाव वाली लड़की का रो-रो कर क्यों हुआ बुरा हाल? जानिए क्या है कारण

Delhi Vada Pav Girl Viral Video: दिल्ली में वड़ा पाव की दुकान लगाने वाली 'वायरल लड़की' का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्राहकों के सामने रोती हुई दिखाई दे रही है। पूरी खबर पढ़िए और जानिए कि आखिर इस लड़की को क्यों रोना पड़ा?

Edited By : Avinash Tiwari | Mar 13, 2024 08:15
Share :
Delhi vada Pav Viral Girl
क्यों रो पड़ी वड़ा पाव बेचने वाली लड़की?

Delhi Vada Pav Girl Viral Video: दिल्ली में एक लड़की वड़ा पाव की दुकान लगाती है, सोशल मीडिया पर यह काफी प्रसिद्द हो चुकी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस लड़की की दुकान पर भीड़ पहुंचने लगी। अब इस लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खूब रो रही है। आगे पढ़िए आखिर ऐसी क्या वजह थी कि लड़की दुकान पर ही रोने लगी।

वड़ा पाव की दुकान लगाने वाली लड़की क्यों रोई?

वायरल वीडियो में लड़की खुशी खुशी अपने ग्राहकों के लिए वड़ा पाव बनाती दिखाई दे रही है। वहां कुछ लोग वीडियो भी बना रहे हैं। लड़की अपने कुछ सहयोगियों के साथ ग्राहकों को वड़ा पाव दे ही रही थी कि कुछ लोग पहुंच गए और उन्हें तुरंत जगह खाली करने किए धमकी देने लगे।

---विज्ञापन---

लड़की ने बताया कि MCD वाले हैं, शायद इन्हें पैसे चाहिए होंगे। अभी तो हजारों रुपये लिए हैं लेकिन फिर परेशान करने आ गए। इसके बाद लड़की ने किसी को कॉल करके कहा कि आप आ जाओ भैया, इतना कहकर वह रो पड़ी और लगातार रोती रही। वीडियो में वह ग्राहकों को वड़ा पाव देते हुए रोती दिखाई दे रही है।

वायरल हो गया वीडियो

 

---विज्ञापन---

इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने लड़की का समर्थन करने की बात कही। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस वक्त लड़की रो रही थी, उस वक्त वहां पर ग्राहकों की भारी भीड़ थी। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा कि क्यों उसे परेशान कर रहे हैं, वो तो घर चलाने के लिए अपना काम कर रही है। एक ने लिखा कि हम सभी आपको साथ हैं, आप अपने घर को चलाने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं, ये बहुत बहादुरी का काम है। एक ने लिखा कि बिना परमिशन के दुकान लगाने पर यह सब होता ही है, इसमें रोकर इतना ड्रामा करने की क्या जरूरत है।

यह भी पढ़ें : मां-बेटी ने मिलकर ट्रेन में सवार यात्री के साथ की बदतमीजी! वीडियो देख भड़के उठे लोग

एक ने लिखा कि MCD से सर्टिफिकेट और परमिशन ना मिलने पर इस तरह बहुत परेशान किया जाता है। आपको MCD से परमिशन लेनी चाहिए। एक ने लिखा कि हमारे देश का दुर्भाग्य है कि मेहनत करके कमाने वालों को खूब परेशान किया जाता है। एक ने लिखा कि वेंडर्स जोन में ही दुकान लगाई जानी चाहिए, वरना MCD वाले तो आएंगे ही।

यह भी पढ़ें : फूड ब्‍लॉगर की गजब बेइज्‍जती! कचौड़ीवाले के ‘तीखे’ शब्‍दों ने ब‍िगाड़ द‍िया बंदे का जायका, वीड‍ियो वायरल 

बता दें कि इस वीडियो को Food Bowls नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है, वीडियो को 10 मिलियन लोग देख चुके हैं। जबकि दस हजार से अधिक लोग कमेंट्स कर चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 13, 2024 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें