Viral Video: शादी का नाम आते ही भाभी में दौड़ा करंट, छत पर पहुंची और पंजाबी गाने पर साड़ी में लगा डाले ठुमके
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। इनमें ज्यादातर डांस के होते हैं। देखा जाए तो बच्चे ही नहीं अब शादिशुदा लोग भी खूब वीडियो बना रहे हैं और भाभियों का क्या ही कहना। उन्होंने तो जलवा कर रखा है। बेहतरीन बेहतरीन स्टेप्स करते हुए भाभियां इंटरनेट पर छाई हुई हैं। वे डांस भी हरियाणवी व भोजपुरी गानों पर करती हैं, जिनमें उनका देसी डांस जचता है। हालांकि, अब जो एक वीडियो वायरल है उसमें भाभी एक पंजाबी गाने पर ठुमके लगा रही हैं। इनमें उन्होंने साड़ी पहन रखी है और उसी में ताबड़तोड़ डांस कर रही हैं।
भाभी का ये जो वीडियो है, उसमें जो गाना बज रहा है वो शादी की खुशी वाला है। भाभी ने मंगलसूत्र पहन रखा है और मांग में सिंदूर भी है। हालांकि, जैसे कोई अविवाहित लड़की अपनी शादी को लेकर खुश होती है वैसे ही इन भाभी ने भी दिखाया। भाभी ने पहले तो अपना चेहरा ही नहीं दिखाया और हल्की-हल्की कमर हिलाकर ही लोगों का दिल जीत लिया।
और पढ़िए –Hair Growth TIPS: हफ्ते में दो बार लगाएं इन 2 तेलों का नुस्खा, तेजी से बढ़ेंगे बाल…मजबूती-चमक भी आएगी
जब भाभी ने दिखाया चेहरा तो...
वायरल हो रही इस वीडियो में भाभी बहुत तेजी से छत की ओर भागती नजर आती हैं। फिर इसके बाद उन्होंने बिना चेहरा दिखाए ही अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीता, लेकिन फिर जैसे ही उन्होंने अपना चेहरा दिखाया तो सभी उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए। लोगों ने इनकी वीडियो पर खूब प्यार बरसाया है। उन्होंने उछल-उछलकर देसी डांस किया है। उनके इस वीडियो को यूट्यूब पर redblossom1249 नामक एक चैनल ने डाला है।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.