बाराती बढ़ने पर लड़की वालों के उड़े होश
बारात में अचानक लोगों की गिनती बढ़ने के कारण लड़की पक्ष के होश उड़ गए। उन्होंने सिर्फ उन्हीं बारातियों को प्रवेश दिया, जिन्होंने अपना आधार कार्ड दिखाया। जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं था, उन्हें भूखे पेट ही वापस लौटना पड़ा। घटना अमरोहा के आमदपुर थाना क्षेत्र की है। मोहल्ला हसनपुर में 21 सितंबर को दो घरों में बारात आई थी। बताया गया है कि एक बारात में खाना शुरू हो गया, जबकि दूसरी बारात में शुरू हो गया था। तभी दोनों बारातों के मेहमान एक ही बारात के खाने पर टूट पड़े। कार्यक्रम में हड़कंप मच गया। तभी लड़की पक्ष के एक रिश्तेदार को यह तरकीब सूझी। अभी पढ़ें - इंदौर में बेरोजगारों का भर्ती सत्याग्रह, पैदल मार्च निकाला [videopress qRP00sxR]आधार दिखाओ और दावत खाओ व्यवस्था लागू कर दी
उसने लड़की पक्ष से कहा कि मेहमानों का आधार कार्ड चेक करो। अपने पक्ष का होने पर ही खाना खाने की अनुमति दो। बस फिर क्या था। लड़की पक्ष के लोग गेट पर कब्जा करके खड़े हो गए। एक-एक करके आधार कार्ड की जांच की गई। जांच के दौरान जिन मेहमानों के पास आधार कार्ड नहीं मिला, उन्हें दावात खाने नहीं दी गई। बाकी को वापस लौटा दिया। गेट पर खड़े होकर बारातियों के आधार जांच रहे लोगों का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडियो पर वायरल कर दिया। अभी पढ़ें - Breaking: सचिन पायलट बन सकते हैं राजस्थान के मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में ऐलान संभवकई बारातियों ने इसका विरोध भी किया
बताया जा रहा है कि आधार कार्ड चेक करने की व्यवस्था का कुछ लोगों ने विरोध भी किया। आरोप लगाया कि यह मेहमानों की बेईज्जती है। उन्होंने हंगामा किया। इस पर लड़की पक्ष के कुछ बुजुर्गों ने मामले को शांत कराया। उन्हें समझाकर पूरी स्थिति से अवगत कराया। बेहरहाल हुआ जो भी, लेकिन आधार कार्ड देखने के बाद ही दावत खाने देने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का मुद्दा बन गई है।अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---