TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Viral Video: नागिन धुन सुनते ही चाचाओं ने खोया आपा, ऐसे किया डांस, देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आज कल एक आईएएस एक वीडियो जमकर वायरल […]

सोशल मीडिया ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आज कल एक आईएएस एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने शानदार डांस मूव्स से लोगों को हैरान करते दिख रहे हैं। इसलिए ये वीडियो आते ही सुर्खियां बटोरने लगा है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बुजुर्ग लोग मिलकर पार्टी कर रहे होते हैं। लेकिन तभी यहां नागिन धुन बज उठती है। फिर क्या था सारे मिलकर अपने-अपने तरीकों से नागिन डांस में मग्न हो जाते हैं। कुछ लोग बैठकर ताली बजा रहे होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग फर्श पर लेट-लेटकर डांस करने में बिजी दिखाई दे रहे हैं। इनकी मस्ती देख किसी का भी मन खुश हो जाएगा।

---विज्ञापन---

देखें वीडियो:

---विज्ञापन---

जिस तरह से सारे चाचाजी मिलकर अलग-अलग तरीकों से नागिन डांस में बिजी हैं। उन्हें देख कोई भी नजरें नहीं हटा पा रहा है। इस वीडियो को gieddeandgieddee नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पब्लिश किया गया है। किसी शख्स ने वीडियो पर कॉमेंट किया है,’ये सब तो खजाने की रक्षा करने वाले पुराने सांप हैं।’ वीडियो को टैग कर लोग अपने दोस्तों को भी भेज रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---