---विज्ञापन---

Viral Video: ‌पांच फीट हवा में उछलकर युवती फिर स्कूटी पर आ बैठी, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

नई दिल्ली: अकसर आप दुपहिया पर स्टंट करते युवकों को देखते होंगे। यह खतरनाक है बावजूद इसके युवक-युवतियां दुपहिया पर न केवल स्टंट करते हैं बल्कि उसकी वीडियो भी बनाकर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर डालते हैं। ऐसे ही एक Viral video को लोग खूब पसंद भी करते हैं। इसमें एक तेज रफ्तार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 11, 2024 23:24
Share :

नई दिल्ली: अकसर आप दुपहिया पर स्टंट करते युवकों को देखते होंगे। यह खतरनाक है बावजूद इसके युवक-युवतियां दुपहिया पर न केवल स्टंट करते हैं बल्कि उसकी वीडियो भी बनाकर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर डालते हैं। ऐसे ही एक Viral video को लोग खूब पसंद भी करते हैं। इसमें एक तेज रफ्तार स्कूटी पर युवती हवा में करीब पांच फीद ऊपर उछलकर फिर वापस स्कूटी की पिछली सीट पर आ बैठती है।

https://twitter.com/UOldguy/status/1569027810441990146?s=20&t=k0ZmxkMjNipe_oOJCWm1ag

---विज्ञापन---

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस Viral Video को अब तक करीब 6.1 मिलियन लोग देख चुके हैं। 1.80 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। करीब 36 हजार लोग ने इसे रीट्वीट किया है। पांच हजार से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं। वीडियो में युवक-युवती एक स्कूटी पर बैठे दिख रहे हैं। स्कूटी सड़क पर काफी तेज रफ्तार में चल रही है। स्कूटी सड़क पर चलती हुई ब्रेकर कई बार उछलती है।

Viral Video में स्कूटी के साथ बाइक सवार दो अन्य युवक भी चल रहें हैं। बाइक पर पीछे बैठा युवक यह वीडियो बना रहा है। सोशल मीडिया पर @UOldguy नामक यूजर ने इस वीडियो को डाला है। उन्होंने इसका कैप्शन दिया है Air Time. कुछ घंटे पहले डाले गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं। जब स्कूटी पर बैठी युवती हवा में उछलती है तो कई बार देखने वालों की सांसें थम जाती हैं। डर लगता है कि वह कहीं सड़क पर न गिर पड़े। लेकिन गनीमत है कि ऐसा नहीं होता।

---विज्ञापन---

(Clonazepam)

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 12, 2022 06:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें