TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: 10 शेरनियों ने एक भैंस को घेरा, दूसरी ने आकर पलट दी बाजी, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर जंगल में जानवरों के शिकार करते हुए के वीडियो वायरल होते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में करीब दस शेरनियों ने एक अकेली भैंस  (lioness buffalo fight) को घेर रखा है। तभी उस भैंस को बचाने एक अन्य भैंस भागते हुए […]

शेरनियों से भिड़ती भैंस
Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर जंगल में जानवरों के शिकार करते हुए के वीडियो वायरल होते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में करीब दस शेरनियों ने एक अकेली भैंस  (lioness buffalo fight) को घेर रखा है। तभी उस भैंस को बचाने एक अन्य भैंस भागते हुए वहां आ जाती है। फिर जो होता है उसे देखकर आप यकीन नहीं करेंगे।

भैंस ने शेरनी को जमीन पर पटका

Viral Video में दिख रहा है एक भैंस शेरनियों के बीच फंसी है। अभी शेरनियां उस पर झपटने ही वाली थी कि अचानक एक अन्य भैंस वहां आ धमकती है। यह भैंस आते ही मुख्य शेरनी पर हमला कर देती है। वह अपनी सींग में शेरनी को फंसा उसे जमीन पर पटक देती है।

भैंस की जान बच गई

Viral Video में दिख रहा है भैंस शेरनी को पटकने से पहले सींग के सहारे उठाकर कई बार घूमा देती है। जब शेरनी जमीन पर गिरती है तो सीधी खड़ी भी नहीं हो पाती। गिरने के कुछ क्षण बाद वह किसी तरह खुद को संभालती है। इस बीच दोनों भैंस वहां से भाग निकलने में कामयाब हो जाती हैं।


Topics: