इंटरनेट पर हर-रोज नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिससे लोगों का खूब मनोरंजन होता है। कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद हर कोई भावुक हो जाता है। इस वायरल वीडियो में लड़की भैंस को चारा खिलाते नजर आ रही है। लेकिन देखते-देखते लड़की वहां डांस करने लग जाती है। लेकिन कुछ ही देर में भैंस ने लड़की के साथ ऐसा किया जिसे देख आप चौक जाएंगे।
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंसों के करीब पहुंची। उसने चारा नाद में डाला और वही खड़े होकर ठुमके लगाने लगी। लेकिन वीडियो देखने से मालूम लगता है कि भैंस को लड़की का डांस बिल्कुल पंसद नहीं आया और गुस्से में भैंस ने लड़की को ऐसा टक्कर मारा की लड़की वही नाद में जा गिरी। लड़की की ऐसी हालत देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को psycho_biharii2 नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही लिखा गया “और दीदी आ गया स्वाद।” वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “आप भैंस मेरी मार।” साथ ही हंसते हुए इमोजी भी लगाया गया है। इस वीडियो को कुछ सैंकेड में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
अभी पढ़ें – वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें