TrendingJanmashtamiHaryana Assembly Election 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

महिला CEO ने बॉडी दिखाते हुए लिखा-ब्राह्मण जीन्स, पोस्ट को अब तक देख चुके 17 लाख लोग

Viral Social Media Post : एक महिला विजनेसवूमन ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर कर ऐसी पोस्ट लिखी, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे 17 लाख लोग देख चुके हैं ।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Aug 23, 2024 14:54
Share :

Viral Social Media Post : बेंगलुरु की एक बिजनेसवूमन और सीईओ ने अपनी फोटो शेयर करने के साथ ही एक ऐसा कैप्शन लिख दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। दरअसल बिजनेसवूमन और सीईओ अनुराधा तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा “ब्राह्मण जीन्स।” उनके इसी पोस्ट से विवाद खड़ा हुआ है।

कंटेंट राइटिंग कंपनी जस्टबर्स्टऑउट की सीईओ अनुराधा तिवारी ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी मांसपेशिया दिखाती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा – “ब्राह्मण जीन्स।” जाहिर तौर पर यह एक जातिवादी टिप्पणी थी जो उन्होंने खुद के लिए की थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग इस जातिवादी टिप्पणी को लेकर भड़क गए और इस पर नाराजगी जता रहे हैं।

ऐसा नहीं है कि अनुराधा अचानक इस तरह की टिप्पणी करके सुर्खियों में आई हों। वह जाति-आधारित आरक्षण को खत्म करने को लेकर भी काफी मुखर हैं। उनके X बायो में लिखा है कि वह “एक परिवार, एक आरक्षण” में भरोसा रखती हैं। ऐसे कई पोस्ट हैं जिनमें उन्होंने जातिगत आरक्षण को खत्म करने पर अपने विचार शेयर किए हैं। एक अन्य ने लिखा कि लोग कितने भी सफल क्यों ना हो जाएं, उनके अंदर की जातिवादी सोच खत्म नहीं होती।

यह भी पढ़ें : कंप्यूटर ट्रेनर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, तरीका सुनकर दातों तले दबा लेंगे उंगली

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि किसी ऐसी चीज़ पर गर्व करना जिस पर आपका नियंत्रण नहीं है, यह दर्शाता है कि आप कितने मंदबुद्धि हैं। एक ने लिखा कि सबको अपने धर्म पर गर्व है, सबको अपनी जाति पर गर्व है तो ठीक है लेकिन इस लड़की ने कह दिया है कि मुहे ब्राह्मण होने पर गर्व है तो लोग क्यों नाराज हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : टॉयलेट में घुसा अजगर प्राइवेट पार्ट पर झपटा, अचानक हुए इस हमले से चौंक गया शख्स

बता दें कि एक अन्य पोस्ट में अनुराधा तिवारी ने सामान्य वर्ग के लोगों को पांच वर्षों में एकजुट होने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं हो पाया तो निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू हो जाएगा। हालांकि हाल ही में की गई ब्राम्हण जीन्स वाली पोस्ट अब तक की उनकी सबसे विवादित पोस्ट रही, जिसे लगभग 17 लाख लोग देख चुके हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Aug 23, 2024 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version