---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर जिसके वायरल मीम्स ने मचा दिया था तहलका, आपरेशन टेबल पर सर्जरी के दौरान मौत

Viral Meme Dog Cheems Death : अपने बिंदास अंदाज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई सालों तक लोगों का फेवरेट रहे वायरल मीम डॉग चीम्स ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को थोरैसेन्टेसिस सर्जरी के दौरान चीम्स की अचानक मौत मौत हो गई। 12 वर्ष की उम्र […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 20, 2023 09:52
Share :
Viral Meme Dog Cheems Death
Viral Meme Dog Cheems Death

Viral Meme Dog Cheems Death : अपने बिंदास अंदाज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कई सालों तक लोगों का फेवरेट रहे वायरल मीम डॉग चीम्स ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया है। मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को थोरैसेन्टेसिस सर्जरी के दौरान चीम्स की अचानक मौत मौत हो गई।

12 वर्ष की उम्र में सर्जरी के दौरान चीम्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कुछ वर्ष पहले सोशल मीडिया पर शीबा इनु नस्ल के इस डॉग ने तहलका मचा दिया था।  इसके साथ वह कुछ ही समय के दौरान मीम आइकन में बदल गया था। वह बर्गर से विशेष प्रेम करता था इसलिए उसे सोशल मीडिया पर चीम्स नाम दिया गया। मीम की बाढ़ आने के बाद चीम्स की लोकप्रियता और बढ़ गई। टेस्ला के मालिक एलोन मस्क जैसे बड़े बिजनेसमैन भी चीम्स को बहुत प्यार करते थे। तेजी से लोकप्रिय हुई चीम्स से जुड़े प्रोडक्ट्स की बाजार में आज भी जबरदस्त मांग है।

---विज्ञापन---

लोगों का टूटा दिल, दी श्रद्धांजलि

जानकारी मिलते ही लोग सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई वर्षों तक लाखों लोगों का मनोरंजन करने वाले चीम्स का जाना वाकई बेहद दुखद है। यहां पर बता दें कि सर्जरी की जानकारी सार्वजनिक करने के साथ ही शीबा इनु नस्ल के डॉग चीम्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसके स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट दिया जा रहा है। शुक्रवार को उसकी मौत की जानकारी ने कई लोगों का दिल तोड़ दिया।

की जानी थी कीमोथेरेपी

इंस्टाग्राम पोस्ट में चीम्स के मालिक की ओर से यह जानकारी दी गई  कि Viral Dog Cheems की कीमोथेरेपी का दिन और तारीख दोनों तय थी। इससे पहले ही उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद तत्काल उसकी आखिरी थोरैसेन्टेसिस सर्जरी की जा रही थी, लेकिन उसने ऑपरेशन टेबल पर ही दम तोड़ दिया। अगर यह सर्जरी सफल रहती तो उसकी कीमोथेरेपी की भी योजना था, लेकिन यह हो ना सका।

---विज्ञापन---

मालिका ने की दुखी नहीं होने की अपील

चीम्स के चाहने वाले सोशल मीडिया पर शोक संवेदना जाहिर कर रहे हैं, जबकि डॉग के मालिक ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि शीबा इनु नस्ल के इस डॉग चीम्स ने कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की। कई लोगों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आया। सच बात तो यह है कि उसका मिशन पूरा हो गया और वह दुनिया को अलविदा कह गया।

यहां पर बता दें कि हांगकांग में कैथी नाम की महिला ने चीम्स को लेकर गोद लेकर पाला-पोसा था। कैथी ने महज 1 साल की उम्र में इस डॉग को गोद लिया और चीम्स नाम दिया। इसके बाद पप बाल्ट्ज के नाम से मशहूर चीम्स की लोकप्रियता 2010 के मध्य में बढ़ गई थी। उसकी तस्वीरें और वीडियोज लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देते थे। कैथी ने साल 2015 में चीम्स का अकाउंट भी खोला था। इसके बाद कुछ अंतराल पर चीम्स के डेली मूड की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की जाती थी।

 

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 20, 2023 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें