---विज्ञापन---

पैकेट खोला तो मिले केवल 2 चिप्स, ‘25%’ अधिक होने का था दावा, वायरल हो रहा वीडियो

Man finds only two chips in Lays packet: चिप्स का पैकेट खोलने पर उसमें से दो चिप्स मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 12, 2023 18:48
Share :
Chips packet viral video
पैकैट में सिर्फ दो चिप्स!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार एक चिप्स का पैकेट खोलने पर उसमें से सिर्फ दो चिप्स ही निकले। यह वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स ने जब पांच रूपये वाले चिप्स की पैकेट को खोला तो उसमें सिर्फ दो चिप्स मिले।

चिप्स की पैकेट में चिप्स से अधिक हवा होने का मजाक अक्सर उड़ता रहा है लेकिन अब जो घटना सामने आई है उससे लोगों को निराशा हुई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स lays चिप्स की पैकेट को खोल रहा है। पैकेट के खुलने के बाद उसमें से सिर्फ दो चिप्स मिले, जिसे दिखाकर शख्स कह रहा है कि पांच रुपये की चिप्स की पैकेट में सिर्फ दो चिप्स मिले।

---विज्ञापन---

वीडियो शेयर कर @Divyans60201407 नाम के X यूजर ने लिखा, “@पेप्सिकोइंडिया आज के नाश्ते के दौरान गजब हो गया। 5 रुपये का क्लासिक नमकीन पैक खरीदा, लेकिन केवल दो चिप्स अंदर मिले। क्या यह नया मानक है? एक वफादार ग्राहक के रूप में, यह अपेक्षाओं से कम है।”

हैरानी की बात यह है कि जिस पैकेट को X यूजर ने खोलते हुए वीडियो बनाया उसके पैकेट पर 25 % एक्स्ट्रा लिखा हुआ था। अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं देते हुए सवाल उठा रहे हैं। एक X यूजर ने लिखा कि क्या यह ग्राहकों के साथ धोखा नहीं है ? एक ने लिखा कि अगर यह 25 प्रतिशत एक्सट्रा पैकेट की हालत है तो अन्य का क्या होगा ?

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 36 हजार से अधिक लोगों ने देखा है जबकि कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, “अरे, वाह! तुम्हें वहां चिप्स मिले. मुझे लगा कि आपको पैकेट के अंदर केवल सुगंधित हवा मिली है! आप बहुत भाग्यशाली हो!”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 12, 2023 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें