Viral Video: इंडिया में आजकल प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड है। लोग अपनी शादी यादगार बनाने के लिए अजीब और अलग चीजें करते हैं। ऐसे ही एक प्री वेडिंग शूट में कपल अजब-गजब हरकतें करने लगे। यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
सिर के बल उलटा खड़ा हो गया लड़का
इस Viral Video में कपल फोटो शूट करवा रहा है। ऐसे में लड़की पारंपरिक नृत्य पोज देने लगी। वहीं, लड़का पोज देने के नाम पर सिर के बल उलटा खड़ा हो गया। वीडियो के बैकग्राउंड में साउथ फिल्म का कोई गाना चल रहा है। वीडियो में कपल के आसपास उनके नाते-रिश्तेदार दिख रहे हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
वीडियो पर अभी तक 126.1K Views हो चुके हैं
वीडियो पर अभी तक 126.1K Views हो चुके हैं। 1.3K लोग वीडियो को लाइक कर रहे हैं। वीडियो में कपल अलग-अलग पोज में फोटो खींचवा रहे हैं। उनके पास उनके दोस्त उनकी फोटो शूट कर रहे हैं। नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। वीडियो को यूजर्स बार-बार देख रहें हैं।
(bookbutchers.com)