TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Video: युवक तो बच गया, लेकिन अपने पीछे देखा तो हिल गया…खतरनाक वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: एक आदमी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी किस्मत अच्छी थी जो वो बच गया। नहीं तो जान भी जा सकती थी। हालांकि, शख्स कैसे बाल बाल बचा उसे देख सब हैरान हैं और वीडियो को बार बार देख रहे हैं। सौभाग्य से एक बड़ी दुर्घटना होने से रह गई। शख्स किसी […]

Viral Video: एक आदमी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी किस्मत अच्छी थी जो वो बच गया। नहीं तो जान भी जा सकती थी। हालांकि, शख्स कैसे बाल बाल बचा उसे देख सब हैरान हैं और वीडियो को बार बार देख रहे हैं। सौभाग्य से एक बड़ी दुर्घटना होने से रह गई। शख्स किसी दुकान में जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वो दुकान के गेट पर पहुंचा तो उसके पीछे जमीन थी ही नहीं। उसने पीछे मुडकर देखा तो फुटपाथ धस चुका था। रेडिट पर साझा किया गया ये वीडियो वायरल हो रहा है। बुधवार को रेडिट पर शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 50,000 से अधिक अपवोट मिले हैं। पोस्ट पर कैप्शन दिया गया, 'बस एक और सामान्य दिन।' इस छोटी वीडियो में एक फुटपाथ टूटते हुए दिखाई दे रहा है। जैसे ही वो आदमी उससे गुजरता है तो वो गिर जाता है। https://www.reddit.com/r/Unexpected/comments/weyg9u/just_another_normal_day/?utm_term=1960039650&utm_medium=post_embed&utm_source=embed&utm_name=&utm_content=header वीडियो में आदमी आराम से एक दुकान की ओर जा रहा है। हालांकि, कुछ क्षण बाद, जैसे ही वह कंक्रीट की सतह पर चलता है, वह अचानक नीचे के नाले में गिर जाती है। अंत में, शख्स की हैरानी ये दिखाने में काफी थी कि कैसे उसकी जान बची। घटना किस स्थान पर हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है।  


Topics:

---विज्ञापन---