---विज्ञापन---

उर्फी ने शरीर पर रस्सी लपेटकर करवाया फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अब तक ना जाने अपने कितने ही अतरंगी फैशन आइडियाज से फैंस को चौंकाया है। कभी वो फोटोग्राफ से बनी ड्रेस पहनती हैं, तो कभी बिजली के तार से, कभी लोहे की चेन, तो कभी बोरी, कभी कैंडी फ्लॉज, तो फूलों की पंखुड़ी, तो कभी कांच […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Apr 19, 2023 12:24
Share :
urfi javed latest video

Urfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अब तक ना जाने अपने कितने ही अतरंगी फैशन आइडियाज से फैंस को चौंकाया है। कभी वो फोटोग्राफ से बनी ड्रेस पहनती हैं, तो कभी बिजली के तार से, कभी लोहे की चेन, तो कभी बोरी, कभी कैंडी फ्लॉज, तो फूलों की पंखुड़ी, तो कभी कांच की बनी ड्रेस।

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसे लेकर अभिनेत्री फिर चर्चा में है। क्लिप में उर्फी ने स्किन कलर की बॉयशॉर्ट्स पहन रखी है और ऊपर से रस्सी लपेट रखा है।

---विज्ञापन---

हर बार नए-नए आउटफिट आइडियाज के जरिए उर्फी अपना फैशन लेवल बढ़ाती चली गईं, जिसे लेकर कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, तो कई बार लोगों ने उनकी सराहना भी की। मगर सुर्खियां बटोरने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी। लेकिन इस बार उर्फी जावेद के फैशन सेंस के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो (Urfi Javed Latest Video) सामने आया है, जिसमें उन्हें शरीर में रस्सी लपेटे हुए देखा जा सकता है।

साथ ही गले में हेवी नेक पीस और नाक में नथ पहनकर उन्होंने अपने सीने को हाथों से ढक रखा है। हेयर स्टाइल की बात करें, तो उर्फी ने अपने बालों का हाई बन बनाकर उसे लाल गुलाब से सजाया है। उर्फी के इस वीडियो पर फैंस के तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उर्फी की तारीफ भी की है। उनके इस अंदाज की तारीफ करते हुए कुछ लोगों ने लिखा, ‘गॉर्जियस फ्लॉलेस इर्रेसिस्टेबल’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सो हॉट’।

एक्ट्रेस ने जैसे ही इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया, ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया। नेटिजेंस ने भी इसपर कमेंट करने में देरी नहीं की और ताबड़तोड़ कमेंट्स की बौछार कर दी। गोयाकि, हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी को लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी है। एक यूजर ने लिखा- ‘तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया’, दूसरे ने लिखा- ‘ज्यादा नहीं हो गया,अजीब है ये लड़की सच में’ एक और यूजर ने लिखा, ‘बिचारी पे कपड़ा नहीं है।’

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 01, 2022 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें