---विज्ञापन---

क्रिकेट पिच, होटल और 11 बेडरूम…225 करोड़ रुपये में बिकने जा रहा 700 साल पुराना ये ‘महल’

Ripley Castle : 445 एकड़ में फैला हुआ रिप्ले कैसल 200 करोड़ से अधिक रुपए बिकने जा रहा है। इसमें एक क्रिकेट पिच, होटल, चायघर, गिफ्ट की दुकान और मैरिज हॉल भी शामिल हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 3, 2025 09:47
Share :

Ripley Castle : 700 साल पुराना भव्य महल पहली बार बिकने के लिए तैयार है। यह ब्रिटेन के उत्तरी यॉर्कशायर के हैरोगेट के पास स्थित रिप्ले कैसल है। यह महल 200 करोड़ से अधिक रुपए बिकने जा रहा है। अगर यह संपत्ति तय दाम में बिक जाती है तो यह लंदन के बाहर ब्रिटेन में अब तक बेची गई सबसे महंगी संपत्ति बन सकती है।

1290 और 1352 के बीच रिप्ले कैसल में रहने वाले सर थॉमस इंगिल्बी के बाद यह उनकी पारिवारिक विरासत में आया। 1308/9 में उत्तराधिकारी एडलाइन थ्वेन्ज से शादी की और दहेज के रूप में उन्हें इस संपत्ति का मालिकाना हक मिल गया। 700 वर्ष पुराने महल से जुड़े लोगों का कहना है कि इसका संरक्षक होना, देखभाल करना उनके लिए “सौभाग्य” की बात है। रिप्ले कैसल 14वीं शताब्दी से इंगिल्बी परिवार का घर रहा है।

---विज्ञापन---

225 करोड़ में बिकने जा रहा महल

सर थॉमस और लेडी इंगिल्बी ने इस संपत्ति को 21 मिलियन पाउंड (225 करोड़ रुपये) की कीमत पर बिक्री के लिए रखा है। बैरोनेट और उनकी पत्नी ने कहा कि यह निर्णय, बड़ी संपत्ति के रखरखाव के लिए दशकों तक काम करने के बाद सेवानिवृत्त होने और अन्य कारणों से लिया है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का डांस देखा क्या? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

---विज्ञापन---

सर थॉमस ने कहा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जब हम इसके प्रति बहुत सकारात्मक होते हैं और कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब हम इस बात को लेकर दुखी होते हैं कि हम क्या खो देंगे। मैं 50 साल से इस जगह की देखभाल कर रहा हूं इसलिए यह मेरा पूरा जीवन रहा है। मैं यहां से पैर पहले उठाकर नहीं जाना चाहता, बस मेरे पास कुछ काम हैं जो मैं करना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें : आसमान से बरस रही हैं मकड़ियां, नजारा देख हैरत में पड़े लोग; जानें क्या है वजह

जानकारी के अनुसार, यह संपत्ति 445 एकड़ में फैली हुई है। इसमें एक क्रिकेट पिच, होटल, चायघर, गिफ्ट की दुकान और मैरिज हॉल भी शामिल हैं। इसमें तीन कमरों मेहमानों के लिए हैं और 11 बेडरूम हैं। इसके साथ ही 6 बाथरूम भी बने हुए हैं। लेडी इंगिल्बी का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि नया मालिक इसका सम्मान करेगा क्योंकि इंगिल्बी का इतिहास इंग्लैंड का इतिहास है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 03, 2025 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें