---विज्ञापन---

ATM मशीन में बदली बाइक, कार्ड अंदर डालते ही देखो ‘चमत्कार’, वीडियो वायरल

Soft Drink Vending Machine Video: एक शख्स ने अपनी बाइक को सॉफ्ट ड्रिंक वेंडिंग मशीन में बदल दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और अपने-अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 9, 2025 14:23
Share :
Soft Drink Vending Machine
Soft Drink Vending Machine

Unique Invention Video Viral: इंटरनेट पर अनोखे जुगाड़ के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल हुई वेंडिंग मशीन में लगा जुगाड़ कहीं नहीं देखा होगा। जी हां, सोशल मीडिया पर एक सॉफ्ट ड्रिंक वेंडिंग मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट की दुनिया ने सनसनी फैला रखी है। इस वीडियो में एक बाइक दिखाई दे रही है, जो असल में एक वेंडिग मशीन है। जी हां, शख्स ने अनोखा जुगाड़ लगाकर अपनी बाइक को ATM जैसी वेडिंग मशीन में बदल दिया, जिसमें ATM डालो, कुछ बटन दबाओ और सॉफ्ट ड्रिंक का ग्लास भर जाएगा।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Charuni Kurukshetra (@sirswal.sanjay)

---विज्ञापन---

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपनी बाइक की हेडलाइट को बड़ी चतुराई से ATM जैसी वेंडिंग मशीन में बदल दिया है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपने डेबिट कार्ड को बाइक की हेडलाइट पर बने एक स्लॉट में डालता है। कुछ बटन दबाता है और एक छोटे से आउटलेट के नीचे रखे गिलास में सॉफ्ट ड्रिंक भर जाती है। सॉफ्ट ड्रिंक डिस्पेंस करने के बाद मशीन ATM की तरह ही कार्ड वापस कर देती है।

इस वीडियो को 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि कुछ भी हो सकता है। एक अन्य ने मजाक में कहा कि बाइक कहती है कि मेरी शक्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। एक शख्स ने पूछा कि क्या यह अल्कोहल मशीन नहीं है? एक व्यक्ति ने कहा कि वाह भाई, क्या बात है यार! कई अन्य लोगों ने हंसी के इमोजी के साथ इस वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दी है।

एक लड़की का वीडियो भी आया था

बता दें कि भारतीयों द्वारा लगाए गए इस तरह के जुगाड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के देसी जुगाड़ का रचनात्मक उपयोग दिखाया गया था, जिसमें उसने सामान्य सब्जी की जगह रोटी के साथ मैगी नूडल्स डाल दी थी। वीडियो में दिखाया गया था कि लड़की ने रोटी का एक टुकड़ा तोड़ा। इसे मैगी में डुबोया और इसे सबसे अच्छा कॉम्बो बताया।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 09, 2025 02:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें