TrendingRaksha Bandhan 2024vinesh phogatHaryana Assembly Election 2024Aaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

आठवीं तक पढ़ाई, 15 साल की उम्र में बन गया कंपनी का CTO; ये लड़का है AI का जादूगर!

Uday Shankar Wizard of AI : उदय शंकर केरल के रहने वाले हैं और उन्होंने आठवीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था। अब उन्हें AI का जादूगर कहा जाता है। महज 15 साल की उम्र में उदय शंकर एक कंपनी में CTO बन गए।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Aug 18, 2024 08:45
Share :

Uday Shankar Wizard of AI : 15 साल की उम्र में बच्चे अपने करियर के बारे में सोच ही नहीं पाते, वह भ्रम में रहते हैं कि भविष्य में करियर के लिए क्या पढ़ना है। आठवीं तक स्कूल जाने के बाद एक 15 साल का बच्चा कंपनी में CTO ( Chief Technology Officer) बन गया, उसकी कहानी प्रेरणा से भरी हुई है। हम बात कर रहे हैं केरल के उदय शंकर के बारे में, जिन्हें AI का जादूगर भी कहा जाता है।

केरल के कोच्चि में एक एआई स्टार्ट-अप कंपनी का मुख्य तकनीकी अधिकारी (Chief Technical Officer) एक 15 वर्षीय लड़का है। यह लड़का CTO का पद संभालने के साथ ही अपनी स्टार्ट-अप कंपनी, उरव एडवांस्ड लर्निंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाये जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality), वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) और गेम डेवलपमेंट (Game Development) का सर्टिफिकेट कोर्स भी पढ़ाता है, जहां कई बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं।

आठवीं के बाद छोड़ा, स्कूल बन गए CTO

उदय शंकर मूल रूप से केरल के थम्मनम का रहने वाले हैं, उदय को साइंस और टेक्नोलॉजी में खूब दिलचस्पी थी, जिसके कारण आठवीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया। इसके बाद भी उदय शंकर चार से एक कंपनी में CTO ( Chief Technology Officer) हैं। उदय अब तक सात ऐप, नौ कंप्यूटर प्रोग्राम और लगभग 15 गेम बना चुके हैं, लगभग सभी में AI का इस्तेमाल किया है। उदय शंकर को अपने इस टैलेंट के कारण ही कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं, उन्हें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइटेड माइंड चिल्ड्रन क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन अवार्ड 2023 भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें : महिला की जान बचाते ‘सुपरहीरो’ का वीडियो वायरल, अटल सेतु से करने वाली थी सुसाइड

अब इस मिशन पर काम कर रहे हैं उदय

उदय AI की मदद से एक ऐसा APP बना रहे हैं, जिससे किसी भी भाषा में बात की जा सकेगी। उनका कहना है कि इस तकनीक का इस्तेमाल रेल स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पर किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस तकनीक का अभी परीक्षण चल रहा है और ये अभी शुरूआती चरण में है। इसके साथ ही उदय कई APP बेच चुके हैं, जिनसे कमाई हो रही है।

यह भी पढ़ें : कंपनी ने की छंटनी तो कर्मचारी ने बॉस के साथ ही कर दिया कांड! पासपोर्ट और वीजा कर लिया ‘जब्त’

आठवीं के बाद उदय ने स्कूल जाना छोड़ दिया लेकिन पढ़ाई नहीं बंद की। उदय शंकर ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology)और आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) से सर्टिफिकेट कोर्स किया है। उदय ने ‘क्लीन अलका’ नाम का एक ऐप बनाया, जिसका इस्तेमाल करके किसी की भी फोटो बनाई जा सकती है। AI का इस्तेमाल उदय बखूबी कर रहे हैं और अब उन्हें AI का जादूगर भी कहा जाने लगा है।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Aug 18, 2024 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version