---विज्ञापन---

ये हुआ तो हुआ कैसे? स्कूटी लेकर छत पर चढ़ गईं लड़कियां, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग

Girl Scooty Accident Viral Video : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां एक घर की छत पर स्कूटी समेत लटकी हुई दिखाई दे रही हैं । दोनों लड़कियां इस दुर्घटना के बाद हंसती दिखाई दे रही हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Mar 14, 2024 20:32
Share :

Girl Scooty Accident Viral Video :सोशल मीडिया पर स्कूटी सवार लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो लड़कियां स्कूटी समेत एक घर की छत पर अटकी दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखकर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर लड़कियां स्कूटी समेत मकान की छत तक पहूंची तो पहुंची कैसे?

स्कूटी समेत छत पर अटक गईं लड़कियां 

छत पर स्कूटी समेत अटकी लड़कियों को निकालने के लिए कुछ लोग वहां पहुंचे दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेज स्पीड के कारण स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और स्कूटी सड़क के बगल में बने घर की छत पर चढ़ गई। वीडियो में स्कूटी छज्जे में फंसी दिखाई दे रही है।

---विज्ञापन---

इस दुर्घटना में नहीं आई गंभीर चोट 

हालांकि इस घटना दोनों लड़कियों को गम्भीर चोट नहीं आई, गनीमत रही कि इतने भीषण दुर्घटना के बाद भी दोनों को सिर्फ हल्की चोटें ही आईं हैं। अब यह हादसा कहां का है, इससे जुड़ी कोई सटीक जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन हादसे के बाद दोनों लड़कियों को हंसते हुए देखा जा सकता है।

देखिए वीडियो

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by INFO BANDUNG KOTA (@infobandungkota)


इस हादसे का वीडियो वायरल होने के बाद लोग ‘पापा की परी’ कहकर ट्रोल कर रहे हैं और सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर स्कूटी लेकर ये लड़कियां छत पर पहुंची तो पहुंची कैसे?

लोगों के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गलती इन लड़कियों की नहीं है, गलती घर की है, जो वो इनके बीच में आ गया। एक ने लिखा कि ये इस साल की सबसे बेस्ट स्कूटी राइडर हैं, इन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए। एक ने लिखा कि गलत जगह पर घर बनाने की वजह से घर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन का गाना और बॉबी देओल का स्टेप, दादी ने लगाए बोतल के साथ ठुमके; वीडियो वायरल

बता दें कि वीडियो @infobandungkota नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लगभग 5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Mar 14, 2024 08:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें