Alien Viral Video : एलियन को लेकर तमाम दावे किए जाते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि जल्द ही उस जगह को खोज लिया जाएगा जहां एलियन रहते हैं। अब ब्राजील का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पहाड़ पर दो 'एलियन' देखे जाने का दावा किया गया है। हालांकि वीडियो वायरल होने के कुछ समय बाद इसकी सच्चाई सामने आ गई!
एक ब्राजीलियाई द्वीप पर दो विशाल इंसानों की आकृति दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में एक आकृति पहाड़ से नीचे की तरफ आती दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने पहाड़ी पर कम से कम 2 आकृतियां देखीं। वीडियो बनाने वाली महिला का कहना है कि किसी इंसान के लिए वहां जाना असंभव है।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और पहाड़ी पर एलियन देखने जाने की बात सोशल मीडिया के जरिये आग की तरफ फैल गई। इसके बाद इटालियन एथलीट फेलिप मोट्टा ने एक और दावा किया। उन्होंने कहा कि वीडियो में कोई एलियन नहीं है बल्कि वह खुद हैं, जो घूमने के लिए गए थे।
देखिए वीडियो
फेलिप मोट्टा का कहना है कि वह एक यात्रा पर थे और पहाड़ी पर आनंद ले रहे थे, नीचे के एंगल से किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोई विश्वास करे या ना करे लेकिन यही सच है और इसमें कोई नई बात नहीं है। फेलिप ने कहा कि कि उनकी हाइट 6 फुट 5 इंच है जिसका लोग अक्सर मजाक भी बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : Finding Aliens Location in 2024: इस साल हम ढूंढ लेंगे एलियंस! NASA ने ढूंढ निकाली टॉप लोकेशन
फेलिप ने कहा कि जब भी मैं अगली बार जाऊंगा तो लोगों को पहले से जानकारी दे दूंगा ताकि इस तरह की अफवाह ना फैले। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पहाड़ी पर दिख रही आकृति किसकी है? एलियन होने और उनके धरती पर आने की चर्चा के बीच एक बार फिर ये वीडियो वायरल है । इससे पहले अमेरिका का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एलियन देखे जाने का दावा किया गया था।